बूथ पर वोट डालकर जाएं घर, अराजकता पर होगी जेल

संवाद सूत्र ठठिया लोकतंत्र में मतदाताओं के लिए मतदान सबसे बड़ा हथियार है और अधिकार भी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 11:29 PM (IST)
बूथ पर वोट डालकर जाएं घर, अराजकता पर होगी जेल
बूथ पर वोट डालकर जाएं घर, अराजकता पर होगी जेल

संवाद सूत्र, ठठिया : लोकतंत्र में मतदाताओं के लिए मतदान सबसे बड़ा हथियार है और अधिकार भी। चुनाव के दिन मतदाता मतदान करें और घर चले जाएं। अराजकता फैलाने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। यह बातें फ्लैग मार्च कर कही गई।

रविवार को ठठिया में तहसीलदार अनिल कुमार सरोज ने ठठिया, भुन्ना व सुर्सी क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक पीएन बाजपेयी व सीआइएसएफ जवानों के लिए फ्लैग मार्च किया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने बेहटा, हरौली, भदौसी, पुरानी ठठिया, भुन्ना, भखरौली, जनेरी, भिखनीपुवर समेत आसपास के कई गांव में फ्लैग मार्च कर धमक दिखाई। सीआइएसएफ के जवानों को देख कुछ लोग सहम गए। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चुनाव में अराजकतत्वों पर कार्रवाई होगी और शांति पूर्ण मतदान कराया जाएगा। मतदान पर हर मतदाता का अधिकार है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने पाला, मलिहापुर, कलुआपुर, बरधइया समेत कई गांव में फ्लैग मार्च किया है। इंदरगढ़ में थानाध्यक्ष रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया है। 443 शस्त्र जमा कराए थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए शस्त्र जमा करवाए जा रहे हैं। रविवार शाम तक 443 शस्त्र जमा किए गए हैं। 42 लाइसेंस धारकों ने निजी दुकानों पर शस्त्र जमा किए हैं। 13 शेष रह गए हैं। इनको भी शीघ्र जमा कराया जाएगा। -संसू

मतदान के लिए करें प्रेरित गुरसहायगंज: ग्राम मलिकपुर में रविवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य नितिन यादव पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। कहा, कार्यकर्ता मतदाताओं को प्रेरित करें। मतदान के अधिकार बताएं और बढ़-चढ़कर मतदान कराएं। इस मौके पर अभिषेक यादव, दीपक सैनी, इमरान मंसूरी, सचिन यादव, गोलू, अनुरोध, राहुल यादव, आशीष शर्मा रहे।-संसू

chat bot
आपका साथी