दो दिन बीते, नहीं मिली छात्र-छात्राओं को फीस

जागरण संवाददाता कन्नौज जिलाधिकारी का आश्वासन पूरा नहीं हुआ तो बीएड छात्र-छात्राएं निरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:27 PM (IST)
दो दिन बीते, नहीं मिली छात्र-छात्राओं को फीस
दो दिन बीते, नहीं मिली छात्र-छात्राओं को फीस

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जिलाधिकारी का आश्वासन पूरा नहीं हुआ तो बीएड छात्र-छात्राएं निराश हो गए। फीस वापसी की मांग को लेकर विकास भवन में जाकर नारेबाजी की।

गुरुवार को पीएसएम महाविद्यालय के बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं विकास भवन पहुंचे। गेट के पास फीस वापसी की मांग को लेकर नारेबाजी की। सीमा कटियार, पारुल कुमार, शोभित कुमार, धीरज, रेनू ने समेत कई छात्र-छात्राएं पिछड़ा वर्ग कार्यालय पहुंचे। वहां भी नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं ने बताया कि पिछड़ा वर्ग वालों को फीस वापस नहीं मिली है जबकि अन्य वर्ग को लाभ मिल चुका है। इससे पहले डीएम से गुहार लगाई थी। दो दिन का आश्वासन मिला था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।पिछड़ा वर्ग कार्यालय में कर्मियों ने शासनादेश का हवाला दिया। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तनुज त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय स्तर की समस्या नहीं है। निदेशालय स्तर से बजट के आधार पर 65 फीसद तक अंक निर्धारित किए गए हैं। वहीं, सामान्य और अनुसूचितजाति व जनजाति वर्ग के लिए समाज कल्याण विभाग में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है।

chat bot
आपका साथी