हमलावरों ने टेंपो चालक को चौराहे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

संवाद सहयोगी तिर्वा वसूली को लेकर टेंपो चालक हमलावरों से विवाद हो गया। आरोपितों ने उसे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 07:12 PM (IST)
हमलावरों ने टेंपो चालक को चौराहे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
हमलावरों ने टेंपो चालक को चौराहे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

संवाद सहयोगी, तिर्वा: वसूली को लेकर टेंपो चालक हमलावरों से विवाद हो गया। आरोपितों ने उसे लोहे की राड, लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस को पता चला। मामला ठठिया चौराहा का है।

बुधवार शाम करीब तीन बजे कस्बे के ठठिया चौराहा पर एक टेंपो चालक पर हथियारों से लैस 16 हमलावरों ने हमला कर दिया। चौराहे पर उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमले के दौरान चालक नीचे गिरा तो उस पर लात-घूसों की बरसात कर दी। इस बीच राहगीर व दुकानदार मूकदर्शक बने रहे। किसी ने भी चालक को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। ठठिया चौराहा पर 24 घंटे तैनाती का दावा करने वाली पुलिस भी घटना के समय चौराहे से नदारद थी।

आरोपितों ने टेंपो चालक को पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह हमलावरों के चंगुल से छूटकर भाग निकला। पीड़ित कौन था, उसका नाम क्या है, इस बारे में कोई भी टेपों चालक और चौराहा के लोग बोलने को तैयार नहीं हुए। लोग बताते हैं हमलावरों के खौफ के कारण कोई नहीं बोल रहा है। इस पूरे प्रकरण का राहगीरों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, दैनिक जागरण इस तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस घटना के पीछे स्टैंड की वसूली को कारण बताया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की तहरीर नहीं मिली है। इससे कार्रवाई नहीं की गई। फिर भी वीडियो के आधार पर दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी