एसबीआई का आधी रात को बजा सायरन

संवाद सहयोगी, तिर्वा: भारतीय स्टेट बैंक का शुक्रवार रात को अचानक सायरन बजने लगा। बदमाश ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 06:04 PM (IST)
एसबीआई का आधी रात को बजा सायरन
एसबीआई का आधी रात को बजा सायरन

संवाद सहयोगी, तिर्वा: भारतीय स्टेट बैंक का शुक्रवार रात को अचानक सायरन बजने लगा। बदमाश होने के डर से आसपास के दुकानदार जल्द ही दुकान में ताला डालकर खिसक गए। साथ ही पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर बाद पहुंची पुलिस ने अफसरों से बात कर चतुर्थ श्रेणी कर्मी बुलाकर ताले खोलने के बाद हालातों हो देखा। कुछ न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली।

शुक्रवार रात 11 बजे भारतीय स्टेट बैंक का अचानक सायरन बजने लगा। आधा घंटे तक सायरन बजता रहा। सायरन बजते ही लोगों में हड़कंप मच गया। बदमाश होने के डर से दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी आमोद कुमार ¨सह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बैंक के चारों ओर पुलिस कर्मियों को लगा दिया। इसके बाद सूचना शाखा प्रबंधक को दी। शाख प्रबंधक अपने घर को रवाना हो जाने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पहुंचा। कोतवाली प्रभारी ने बैंक का ताला खुलवाया और सभी कमरों में जाकर पड़ताल की। हालांकि बैंक के अंदर कोई मौजूद नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। उन्होंने कैश कमरे को बारीकियों को देखा और ताले भी चेक किए। मामला सुरक्षित होने पर बैंक में ताले लगवाने के बाद गश्त को रवाना हो गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा को लेकर सोमवार को बातचीत की जाएगी। हालांकि सायरन बजने का कारण पता नहीं चल सका।

chat bot
आपका साथी