घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम

जागरण संवाददाता, कन्नौज: सड़क हादसों में कई लोग इस वजह से जान गवां देते हैं कि लोग उन्हें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 06:04 PM (IST)
घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम
घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम

जागरण संवाददाता, कन्नौज: सड़क हादसों में कई लोग इस वजह से जान गवां देते हैं कि लोग उन्हें सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाते हैं। कारण है कि घायल को लेकर जाने वाले से पुलिस भी पूछताछ करती है और स्वास्थ्यकर्मी भी उनसे कई सवाल दागते हैं। अब ऐसा नहीं होगा, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर इनाम भी मिलेगा और उससे कोई सवाल भी नहीं पूछा जाएगा। वह चाहे तो अपनी पहचान भी गुप्त रख सकता है।

शासन से जारी निर्देशों के अनुसार जिला अस्पताल में कई जगह इससे संबंधित बैनर लगाए गए हैं। इसमें घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले का नाम गुड सैमेरिटन (नेक आदमी) नाम दिया गया है। सीएमएस डा.राजेंद्र प्रसाद शाक्य ने बताया कि स्वेच्छा से घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले नेक आदमी को किसी तरह परेशान नहीं किया जाएगा। पुलिस और अस्पताल के कर्मचारी भी उससे कोई सवाल नहीं पूछेंगे। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका तत्काल उपचार शुरू करेगा। मांगने पर गुड सैमेरिटन को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस नेक व्यक्ति को परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा कोष से दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि जिलाधिकारी के माध्यम से उसके बैंक खाते से भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता के लिए अस्पताल की इमरजेंसी और ओपीडी तथा बाहर बैनर लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी