कन्नौज में रेलवे ट्रैक पर पहुंचा कंटेनर, पलटने से बची मालगाड़ी

कन्नौज के मानीमऊ स्टेशन से थोड़ा आगे हरदोई मोड़ के पास जीटी रोड पर बेकाबू हुआ टैंकर कासगंज-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 31 Mar 2018 10:08 AM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 10:09 AM (IST)
कन्नौज में रेलवे ट्रैक पर पहुंचा कंटेनर, पलटने से बची मालगाड़ी
कन्नौज में रेलवे ट्रैक पर पहुंचा कंटेनर, पलटने से बची मालगाड़ी

कन्नौज (जेएनएन)। इत्रनगरी में आज एक बड़ी रेल दुर्घटना बच गई। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू टैंकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। मालगाड़ी के चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसको रोका, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

कन्नौज के मानीमऊ स्टेशन से थोड़ा आगे हरदोई मोड़ के पास जीटी रोड पर बेकाबू हुआ टैंकर कासगंज-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। तड़के हुई घटना की जानकारी किसी को नहीं मिल सकी। इस दौरान गेटमैन से लेकर आरपीएफ, जीआरपी को कुछ पता नहीं चला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी बीच मालगाड़ी आई। चालक की निगाह ट्रैक पर पड़ी तो उसने सूझ-बूझ से इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन रोक दी। इस पर गेटमैन से लेकर सभी में हड़कंप मच गया। रेलवे गेट संख्या 89-सी के पास तेल भरा टैंकर हटाने में करीब आधा घंटा से ज्यादा का वक्त लगा। तब तक मालगाड़ी खड़ी रही।

कन्नौज रेलवे स्टेशन को जानकरी दी गई तो आरपीएफ दारोगा और सिपाही भी आ गए। कोई दूसरी ट्रेन उस समय नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब 8.35 बजे टैंकर को जीटी रोड पर लाया गया। गेटमैन समेत अन्य सभी घटना छिपाने की कोशिश में जुटे रहे। किसी ने कुछ भी बताने से इन्कार कर टालमटोल वाले जवाब दिए।

chat bot
आपका साथी