काउंसिलिग में तार-तार हो गया शारीरिक दूरी का नियम

जागरण संवाददाता कन्नौज बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:07 AM (IST)
काउंसिलिग में तार-तार हो गया शारीरिक दूरी का नियम
काउंसिलिग में तार-तार हो गया शारीरिक दूरी का नियम

जागरण संवाददाता, कन्नौज : बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में अभिलेखों के सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान शारीरिक दूरी का दायरा सिमट गया और कई अभ्यर्थी पास बैठे दिखाई दिए। हालांकि विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जागरूकता के पोस्टर-बैनर लगवा दिए थे, फिर भी अभ्यर्थियों ने इसका पालन नहीं किया।

बुधवार को शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह से ही काउंसिलिग के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई। जिला काउंसलिग समिति के प्रभारी डायट प्राचार्य ओमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सुनील चतुर्वेदी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य पूर्णिमा देवी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा के निर्देशन में काउंसिलिग प्रक्रिया शुरू की गई। इसके लिए दस काउंटर बनाए गए थे, जिसमें प्रत्येक काउंटर पर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रभारी के रूप में तैनात किया गया था। सुबह से ही स्थगनादेश पर सुगबुगाहट चल रही थी। इस पर बेचैनी के साथ अभ्यर्थियों ने काउंसिलिग कराई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए विद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं पुलिस लाइन रोड पर वाहनों के कारण भारी तादाद में जाम लगा रहा। विद्यालय में डॉक्टरों की दो टीमें तैनात रहीं, जिन्होंने अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिग की, इसके बाद ही अंदर जाने दिया। 489 में 451 ने कराई काउंसिलिग, बाकी स्थगित

बीएसए ने बताया कि पहले दिन 489 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग के लिए बुलाया गया था, जिसमें 249 पुरुष और 240 महिला अभ्यर्थी शामिल थीं। शाम पांच बजे स्थगनादेश आने तक तक 231 पुरुष और 220 महिलाओं ने अपने मूल अभिलेख सत्यापित कराए। इस तरह पहले दिन 451 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग हुई, इसके बाद अग्रिम आदेशों तक काउंसिलिग प्रक्रिया का स्थगित कर दिया गया। दुधमुंहे बच्चे लेकर आईं महिलाएं

सेंट जेवियर्स स्कूल में काउंसिलिग प्रक्रिया के दौरान कई महिला अभ्यर्थी दुधमुंहे बच्चे लेकर आईं थीं। ऐसे में उनके पति बच्चे को खिलाते रहे और पत्नी ने काउंसिलिग कराई। इनमें कई दंपती भी थे, जो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आए थे। ऐसे में उन्हें दिक्कत हुई। वहीं, कई महिला अभ्यर्थी मोबाइल से सेल्फी लेने में व्यस्त रहीं। कई अभ्यर्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए भीड़ लगाए रहे। देर से आया पर सही फैसला : प्रदेश अध्यक्ष

टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष हृदयेश दुबे ने बताया कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में स्थगनादेश देर से आया सही फैसला है। 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा के विवादित प्रश्नों पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पूर्व में अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी, लेकिन सभी प्रश्नों का निस्तारण नहीं हुआ। तब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। इससे टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को न्याय मिला है। जो लोग कहते थे कि सरकार डबल बेंच जाएगी, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में सरकार ने पत्र जारी कर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी। इसके लिए प्रदेश सरकार भी धन्यवाद की पात्र है।

chat bot
आपका साथी