ख्वाजा ने दिया था इंसानियत का पैगाम

हर साल की तरह इस साल भी बाबा हाजी शरीफ में उर्स मुबारक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर उबैदुल हसन नूर मोहम्मद नन्हूं वसीउद्दीन जुबैर कुरैशी अफजाल खां मौलाना नूरुद्दीन आफाकी निजाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 06:11 AM (IST)
ख्वाजा ने दिया था इंसानियत का पैगाम
ख्वाजा ने दिया था इंसानियत का पैगाम

जागरण संवाददाता, कन्नौज: ख्वाजा हाजी शरीफ ने जीवन भर इंसानियत का पैगाम दिया और गरीबों की मदद की थी। आज उनके बताए रास्ते पर चलकर इंसानियत का पैगाम दिया जा सकता है। यह बात हाजी शरीफ के उर्स के दौरान तकरीर करते हुए मौलाना अहमद सईद मुजद्दिदी ने कही।

रवाविार को उर्स का आगाज इशा की नमाज के बाद कुरान की तिलावत के साथ हुई। मौलाना जमील चिश्ती ने तिलावत करते हुए लोगों को अमन व शांति का संदेश दिया। वहीं अबुल फैज बनारसी ने नातिया शायरी पेश की। बाबा हाजी शरीफ का 827 वां उर्स 7 मार्च से शुरू हुआ। 8 मार्च को उर्स में दिल्ली से आए फिल्मी गायक रईस मियां और कव्वाला परवीन सुल्ताना मुबंई, 9 मार्च को दिल्ली से आए चांद कादरी और कव्वाला तनवीर कौसर मुंबई के बीच जवाबी कव्वाली होगी। नबी और वलियों की शान में कव्वाली पेश की जाएगी। इस बार उर्स में एक लाख से ज्यादा जायरीन लंगर चखने की उम्मीद है। नूरानी बारिश में खुद को भीगने के लिए बड़ी संख्या में लोग हाजिरी देने पहुंच रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी बाबा हाजी शरीफ में उर्स मुबारक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर उबैदुल हसन, नूर मोहम्मद नन्हूं, वसीउद्दीन, जुबैर कुरैशी, अफजाल खां, मौलाना नूरुद्दीन आफाकी, निजाम अहमद, मौलाना अखलाख अहमद, मुदस्सिर हुसैन समेत कई लोग मौजूद थे।

----

chat bot
आपका साथी