दस माह बाद चलेगी कासगंज-कानपुर एक्सप्रेस

-छह जनवरी से होगा संचालन आरक्षित श्रेणी के होंगे कोच -कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शाम को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 10:32 PM (IST)
दस माह बाद चलेगी कासगंज-कानपुर एक्सप्रेस
दस माह बाद चलेगी कासगंज-कानपुर एक्सप्रेस

-छह जनवरी से होगा संचालन, आरक्षित श्रेणी के होंगे कोच

-कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शाम को साढ़े चार बजे आएगी ट्रेन जागरण संवाददाता, कन्नौज: कोरोना संकट काल में बंद की गई कासगंज-कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन को फिर शुरू किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने छह जनवरी से इस ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दी है। कोविड प्रोटोकाल के चलते इस ट्रेन में भी सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।

रेलवे प्रशासन ने पिछले साल मार्च माह में बंद की गई 05037/05038 कासगंज-कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से चलाने की हरी झंडी दे दी है। छह जनवरी से यह ट्रेन फिर से चालू होगी, जिसके लिए सभी स्टेशन अधीक्षकों को प्रबंध करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पूर्वाेत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कालिदी एक्सप्रेस की तरह इस ट्रेन में भी सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। आरक्षण कराने वालों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को ट्रेन आने से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा, जहां कोविड परीक्षण के बाद ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। सभी यात्रियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। कासगंज से दोपहर 1:05 बजे चलकर कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शाम को 4:29 पर पहुंचेगी। शाम को साढ़े छह बजे कानपुर अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं, कानपुर अनवरगंज से सुबह 11:10 बजे चलेगी, जो कन्नौज स्टेशन पर दोपहर 12:33 पर आएगी।

------------------

समय सारिणी

स्टेशन समय कासगंज 1:05

सहावर टाउन 1:26

गंजडुडवारा 1:39

पटियाली 1:48

दरियावगंज 2:02

बिल्लूपुर 2:11

रुदायन 2:20

कायमगंज 2:36

शमशाबाद 2:49

फर्रुखाबाद 3:20

फतेहगढ़ 3:37

कमालगंज 3:51

गुरसहायगंज 4:08

कन्नौज 4:29

बिल्हौर 4:55

बर्राजपुर 5:14

कल्यानपुर 5:36

रावतपुर 6:00

अनवरगंज 6:30

-------------------

रेलवे प्रशासन के निर्देश पर छह जनवरी से कासगंज-कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू होगा। इसके लिए स्टेशन पर सुरक्षा के प्रबंध कर लिए गए हैं।

-राजीव कुमार, स्टेशन अधीक्षक

chat bot
आपका साथी