पैथोलॉजी पर बना दी ब्लड की गलत रिपोर्ट

फोटो संख्या 16 केएनजे 39 -पैथोलॉजी पर ही झोलाछाप ने किया महिला का इलाज 6 हजार ठगे स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 11:23 PM (IST)
पैथोलॉजी पर बना दी ब्लड की गलत रिपोर्ट
पैथोलॉजी पर बना दी ब्लड की गलत रिपोर्ट

फोटो संख्या 16 केएनजे 39

-पैथोलॉजी पर ही झोलाछाप ने किया महिला का इलाज, 6 हजार ठगे

संवाद सहयोगी, तिर्वा : महिला को बुखार आया तो एक पैथोलॉजी में ब्लड जांच कराई। इसमें मलेरिया व टायफाइड की पुष्टि कर रिपोर्ट दे दी। उसी आधार पर इलाज शुरू हो गया। दवाओं से हालत बिगड़ी तो दोबारा ब्लड जांच हुई। उसमें वायरल बुखार की पुष्टि हुई है।

कस्बे के दुर्गानगर निवासी शीला राजपूत पत्नी राहुल राजपूत ने बताया कि बुखार व खांसी होने से निजी डॉक्टर की सलाह पर तीन अक्टूबर को ठठिया रोड के पास स्थित एक पैथोलॉजी में ब्लड की जांच कराई। जांच रिपोर्ट में मलेरिया व टायफाइड की पुष्टि की। उसी पैथोलॉजी पर बैठे झोलाछाप ने इलाज शुरू कर दिया। तीन दिन तक इलाज चला, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इससे दूसरे प्राइवेट डॉक्टर के पास इलाज कराया। उन्होंने ब्लड की दोबारा जांच कराई तो मलेरिया व टायफाइड निगेटिव आया और वायरल की पुष्टि हुई। पैथोलॉजी संचालक ने करीब छह हजार रुपए भी ठग लिए। मामले को लेकर राहुल राजपूत ने पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी इंद्रपाल सरोज ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पक्ष पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी