हादसा साइड स्टोरी : ट्रक को ओवरटेक कर कार में जा घुसी बस

फोटो - 15 - टक्कर से कार के उड़े परखच्चे खाई में गिरी - हादसे के बाद चालक परिचालक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
हादसा साइड स्टोरी : ट्रक को ओवरटेक कर कार में जा घुसी बस
हादसा साइड स्टोरी : ट्रक को ओवरटेक कर कार में जा घुसी बस

फोटो - 15

- टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, खाई में गिरी

- हादसे के बाद चालक परिचालक भागे, चीख-पुकार

जागरण संवाददाता, कन्नौज: जलालापुर पनवारा पुलिस चौकी के पास हुए भीषण हादसे के पीछे जो वजह सामने आई है उससे रोडवेज बस चालक की लापरवाही साफ जाहिर हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रोडवेज बस ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। उसी समय सामने से कार आ गई, जिसमें वह जा घुसी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में तीन लोगों की जान चली गई।

जलालपुर पनवारा में हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा। वहीं, हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक और परिचालक कूदकर भाग गए। जबकि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर प्रभारी निरीक्षक विकास राय पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शकुंतला देवी और उनके नाती आयुष को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कार चालक अजीत कुमार को भी मृत घोषित किया गया, जबकि अन्य सात घायलों को कानपुर रेफर किया गया। सीएमएस ने खाली कराए वार्ड

सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने हादसे की सूचना मिलते ही इमरजेंसी वार्ड के अलावा सर्जिकल और जनरल वार्ड को खाली करा दिया। ड्यूटी से आफ कर्मचारियों को वापस बुला लिया। इमरजेंसी में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया। अजीत ने तीन माह पहले खरीदी थी कार

जिला अस्पताल में पहुंचे कार चालक अजीत के भाई प्रदीप ने बताया कि उनका भाई अच्छी खेती करता था। इस बार आलू की फसल में मुनाफा हुआ तो उसने तीन माह पहले ईको कार खरीदी थी। जिसे वह बुकिग पर चलाता था। बलराम नगर गांव के गिरीशचंद्र ने कार किराये पर ली थी और उसे लेकर फर्रुखाबाद के ग्राम झसी में अन्त्येष्टि में लेकर गया था।

chat bot
आपका साथी