UP: कन्‍नौज में भाजपा समर्थकों ने सपा नेता को जमीन में गिरा कर लात-घूसों से पीटा, फर्जी वोट‍िंग का मामला

यूपी के कन्‍नौज में सपा के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर मतदाताओं से अभद्रता करने के मामले के बाद अब बीजेपी समर्थकों ने फर्जी वोट‍िंग का आरोप लगाने पर सपा नेता को जमकर पीटा। मारपीट का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 11 May 2023 01:47 PM (IST) Updated:Thu, 11 May 2023 01:47 PM (IST)
UP: कन्‍नौज में भाजपा समर्थकों ने सपा नेता को जमीन में गिरा कर लात-घूसों से पीटा, फर्जी वोट‍िंग का मामला
UP Civic Elections: कन्‍नौज में भाजपा समर्थकों ने सपा नेता को पीटा

कन्नौज, जेएनएन। गुरसहायगंज के सरोजनी देवी आर्य इंटर कालेज में भाजपाइयों ने बूथ पर सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजीम सिद्दीकी को जमीन पर गिरा कर पीटा। पुलिस के सामने सपा नेता को भाजपाई पीटते रहे। मारपीट का विडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

इससे पहले इसी जगह मतदान के दौरान भाजपा और सपा समर्थक आपस में भिड़ गए। सपा प्रत्याशी छोटे ठाकुर का आरोप है। भाजपा के लोगों ने एक हजार फर्जी आधार कार्ड बनाकर लाए थे, जिससे फर्जी वोट डाल रहे थे।

भाजपा के लोग पोलिंग डंप कर फर्जी वोट डाल रहे थे। जब विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। मामला गुरसहायगंज नगर पालिका के सरोजिनी देवी आर्य इंटर कालेज का है। विवाद होते देख पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इस बीच करीब 15 मिनट मतदान रुका रहा था।

chat bot
आपका साथी