कन्नौज में 17 काउंटर से वितरित की जाएगी पोलिग पार्टियों को सामग्री

संवाद सहयोगी छिबरामऊ पोलिग पार्टियां रवाना होने से पहले वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:02 PM (IST)
कन्नौज में 17 काउंटर से वितरित की जाएगी पोलिग पार्टियों को सामग्री
कन्नौज में 17 काउंटर से वितरित की जाएगी पोलिग पार्टियों को सामग्री

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: पोलिग पार्टियां रवाना होने से पहले वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में अफसर जुट गए हैं। बैरीकडिग करवा कर काउंटर लगवाए जा रहे हैं। इससे पोलिग पार्टियों को सामग्री वितरित करते समय किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

गुरुवार को एडीओ समाज कल्याण सुनील कुमार मिश्रा व एडीओ आइएसबी सुभाष चंद टीम के साथ निगम मंडी परिसर छिबरामऊ पहुंचे। वहां पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता के साथ पोलिग पार्टियां रवाना करने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। चिन्हित किए गए चबूतरे की स्थित देखी। दोनों और मजबूत बैरीकेडिग करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। वही स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए भी बैरिकेडिग के माध्यम से मजबूत रास्ता बनाए जाने को कहा। वही मतदान सामग्री वितरण के लिए 17 काउंटर निर्धारित किए गए। इन काउंटर पर कुल 26 एआरओ मौजूद रहेंगे। इनमें 18 बूथ से अधिक के काउंटर पर दो सहायक निर्वाचन अधिकारी ड्यूटी करेंगे। इसके अलावा 10 अन्य काउंटर भी लगाए जाएंगे। परिसर में कुल 27 काउंटर लगेंगे। एडीओ समाज कल्याण सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि बैरिकेडिग की पड़ताल की गई है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता के साथ इसकी रूपरेखा तैयार की गई है। 18 को पोलिग पार्टियां रवाना होगी। शुक्रवार शाम तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएगी। इस दौरान सचिव कौशलेंद्र सिंह व देवेंद्र पाल मौजूद रहे।

बैलट पेपर की पैकिग, पार्टी रवाना की तैयारी

संवाद सूत्र, गुरसहायगंज: निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में बैलेट पेपर की पैकिग का सभी ब्लाक पर कार्य हुआ। गुरुवार को तेराजाकेट स्थित तालग्राम ब्लाक निर्वाचन अधिकारी सतीश कुमार पटेल व भारत सिंह की देखरेख में सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने बैलट पेपर पैकिग का कार्य किया। साथ ही अन्य सामग्री के पैकेट बनाकर सुरक्षित किए। प्रभारी बीडीओ उपेंद्रनाथ खरवार ने बताया कि तालग्राम में 250 पार्टियां मतदान कराने के लिए नियुक्त हैं। 67 ग्राम पंचायतों व ग्राम सदस्य, 97 क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी के साथ जिला पंचायत सदस्य के मत पत्रों को सुरक्षित किया गया है। 18 अप्रैल की सुबह डिग्री कॉलेज पोलिग पार्टियों को वितरण किया जाएगा। इस दौरान एडीओ पंचायत सुरेंद्र सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी अमिताभ त्रिपाठी रहे।

chat bot
आपका साथी