खाद्य निरीक्षक ने फार्मा स्टोर पर मारा छापा

संवाद सूत्र, गुरसहायगंज : खाद्य निरीक्षक ने अभियान चलाकर फूड लाइसेंस एवं पंजीकरण के लिए नगर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 11:06 PM (IST)
खाद्य निरीक्षक ने फार्मा स्टोर पर मारा छापा
खाद्य निरीक्षक ने फार्मा स्टोर पर मारा छापा

संवाद सूत्र, गुरसहायगंज : खाद्य निरीक्षक ने अभियान चलाकर फूड लाइसेंस एवं पंजीकरण के लिए नगर व क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। कई मेडिकल स्टोरों पर पंजीकरण व फूड लाइसेंस नहीं पाए गये। वहीं छापामार कार्रवाई के चलते नगर के मेडिकल स्टोर बंद दिखाई दिये।

मंगलवार की सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. अनुज कुमार के नेतृत्व में नगर स्थित राज मेडिकल स्टोर, वर्मा मेडिकल स्टोर, शरद मेडिकल स्टोर, आकाश मेडिकल, सीमंस मेडिकल स्टोर जबकि तेराजाकेट में पाल फार्मा, अर¨वद मेडिकल स्टोर, शालिनी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण के दौरान डा. अनुज कुमार ने स्टोर संचालकों से खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत फूड लाइसेंस एवं पंजीकरण मांगा। जिस पर मेडिकल स्टोर संचालक पंजीकरण नहीं दिखा सके। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मेडिकल स्टोर संचालकों को एक सप्ताह की मोहलत देकर कहा कि अतिशीघ्र फूड लाइसेंस एवं पंजीकरण करवा लें अन्यथा उन पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

chat bot
आपका साथी