कन्नौज-------हरियाणा के दिव्यांग बच्चों को काबिल बनाएगा एफएफडीसी

त थी। ताकि बच्चों को समझाने और उनकी बात समझने में आसानी हो। इसके बाद एफएफडीसी की तरफ से बजट आदि को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एफएफडीसी इन बच्चों को अगरबत्ती धूपबत्ती गुलाबजल गुलकंद कोन बनाने का प्रशिक्षण देगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले चरण में और अधिक बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ------ इन जिलों के बच्चे शामिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:06 AM (IST)
कन्नौज-------हरियाणा के दिव्यांग बच्चों को काबिल बनाएगा एफएफडीसी
कन्नौज-------हरियाणा के दिव्यांग बच्चों को काबिल बनाएगा एफएफडीसी

प्रशांत कुमार, कन्नौज

इत्र कारोबारियों और किसानों को समृद्धि की राह दिखाने वाला सुरस एवं सुगंध विकास केंद्र (एफएफडीसी) अब हरियाणा के दिव्यांग बच्चों को भी काबिल बनाएगा। इसके लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, पंचकूला ने एफएफडीसी कन्नौज को पत्र भेजकर बच्चों को प्रशिक्षित करने का अनुरोध किया है। कन्नौज से हरियाणा जाकर टीम पहले चरण में 142 दिव्यांग बच्चों को काबिल बनाएगी।

एफएफडीसी के प्रधान निदेशक शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से पिछले माह पत्र आया था। इसमें उन्होंने दिव्यांग बच्चों को स्वावलंबी बनाने का आग्रह किया था। साथ ही एफएफडीसी को 11 स्पेशल शिक्षक मुहैया कराने का भी प्रस्ताव था, ताकि बच्चों को समझाने और उनकी बात समझने में आसानी हो। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एफएफडीसी ने बजट आदि का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि बच्चों को अगरबत्ती, धूपबत्ती, गुलाबजल, गुलकंद और कोन बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगले चरण में अन्य बच्चे भी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद को बजट आदि का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही एफएफडीसी की टीम हरियाणा पहुंच जाएगी।

chat bot
आपका साथी