इनकमिग लाइन में फाल्ट, तिर्वा सर्किल की 20 घंटे से बिजली गुल

-तिर्वा ठठिया व इंदरगढ़ विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 340 गांव में परेशानी -लगातार बारिश होने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:11 PM (IST)
इनकमिग लाइन में फाल्ट, तिर्वा सर्किल की 20 घंटे से बिजली गुल
इनकमिग लाइन में फाल्ट, तिर्वा सर्किल की 20 घंटे से बिजली गुल

-तिर्वा, ठठिया व इंदरगढ़ विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 340 गांव में परेशानी

-लगातार बारिश होने से देर रात तक कर्मचारी तलाश नहीं सके फाल्ट

संवाद सहयोगी, तिर्वा : बारिश व तेज हवाओं से कस्बे के विद्युत उपकेंद्र की इनकमिग लाइन में फाल्ट हो गया। इससे राजकीय इंजीनियरिग कालेज, काऊ मिल्क प्लांट, एक्सीलेंस फार वेजीटेबल प्लांट, नगर समेत 340 गांव की बिजली गुल हो गई। 20 घंटे लगातार बिजली गुल होने से उपभोक्ता परेशान हो गए।

बुधवार रात 12 बजे से तेज हवा के साथ बारिश की शुरुआत हुई। उसी समय बिजली भी गुल हो गई। 33 हजार वोल्टेज की इनकमिग लाइन में फाल्ट हो गया। तब से लगातार गुरुवार देर शाम आठ बजे तक न बारिश थमी और नही तेज हवाएं। इससे विद्युत कर्मचारियों ने देर शाम तक फाल्ट नहीं तलाश पाए। हालांकि दिनभर कर्मचारी बाइक से भीगते हुए फाल्ट को तलाश करते रहे। साथ ही जेई राजीव गंगवार व एसडीओ सुधांशु श्रीवास्तव भी लाइन में फाल्ट तलाशने के लिए तिर्वा-कन्नौज के बीच पोल में जंफर को चेक करते रहे। देर शाम तक फाल्ट नहीं मिल सका। लगातार 20 घंटे बिजली गुल रही। इससे कस्बे के विद्युत उपकेंद्र के अलावा ठठिया व इंदरगढ़ के विद्युत उपकेंद्र भी बंद रहे। इन उपकेंद्रों से जुड़े करीब राजकीय इंजीनियरिग कालेज, काऊ मिल्क प्लांट, एक्सीलेंस फार वेजीटेबल प्लांट, नगर समेत 340 गांव में उपभोक्ता परेशान रहे। एसडीओ ने बताया कि 8.30 बजे तक नगर समेत कई गांव की बिजली बहाल कर दी जाएगी। फाल्ट मिल गया है। उसको ठीक भी किया जा चुका। दो लाइनमैन पड़े बीमार फाल्ट को बारिश में भीगते हुए तलाश करने में इंदरगढ़ के लाइनमैन गुड्डू व तिर्वा के लाइनमैन रमेश कुमार बीमार पड़ गए। केबल को जोड़ते हुए तेजी से कांपने लगे। इससे एसडीओ ने दोनों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। उनको प्राथमिक उपचार के बाद घरों पर भेज दिया गया है। ये है उपभोक्ताओं की स्थिति घरेलू - 21,600 कामर्शियल - 1,530 आटा चक्की - 160 नलकूप - 1,230

chat bot
आपका साथी