जिला अस्पताल के बेड फुल, बढ़ रही रोगियों की संख्या

मौसम परिवर्तन में तेज बुखार डायरिया पेट दर्द समेत तमाम बीमारियों में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है। जिले की पीएचसी-सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी बेड फुल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 06:30 AM (IST)
जिला अस्पताल के बेड फुल, बढ़ रही रोगियों की संख्या
जिला अस्पताल के बेड फुल, बढ़ रही रोगियों की संख्या

जागरण संवाददाता, कन्नौज : मौसम परिवर्तन में तेज बुखार, डायरिया, पेट दर्द समेत तमाम बीमारियों में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है। जिले की पीएचसी-सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी बेड फुल है। डॉक्टर मरीजों का इलाज करने के बाद उन्हें अस्पताल में जगह न होने बात कहकर घर भेज रहे हैं। हालत यह है कि कई मरीजों व तीमारदारों को बेड के अभाव में जमीन पर लेटना पड़ रहा है। सुबह से लेकर दोपहर तक डॉक्टरों के पास मरीजों की भीड़ लगी रही।

जिला अस्पताल में पंजीकरण करवाने वाले मरीजों की संख्या 810 से बढ़कर 930 तक पहुंच गई। इसमें अधिकतर मरीज डायरिया, तेज बुखार, पेट दर्द, सिर दर्द, चक्कर आना आदि के आ रहे हैं। बुधवार को सदियापुर निवासी 50 रफीक को मंगलवार पेट में तेज दर्द हुआ। स्थानीय चिकित्सक से दवा लेने के बाद कुछ देर आराम मिला। इसके बाद दर्द फिर चालू हो गया। हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी तरह हाजीगंज निवासी 45 वर्षीय रामशंकर को दस्त होने लगे। बेहोशी की हालत में परिजन उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोचीपुर निवासी 22 वर्षीय वर्षा ने देर रात खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। इस तरह बीमारी से करें बचाव

-बासी भोजन बिल्कुल भी न करें।

-साफ और मिनरल पानी का ही प्रयोग करें।

-बाजार में खुले में रखे कटे फल न खाएं।

-तलीय चीजों का बिल्कुल भी सेवन न करें।

-दस्त होने पर ओेआरएस को घोल पिएं।

-डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवा लें।

chat bot
आपका साथी