पति को यहां खतरा, कर दें तबादला

जागरण संवाददाता कन्नौज आवास पर हमले में मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 06:08 AM (IST)
पति को यहां खतरा, कर दें तबादला
पति को यहां खतरा, कर दें तबादला

जागरण संवाददाता, कन्नौज : आवास पर हमले में मारपीट का शिकार हुए तहसीलदार का परिवार सुरक्षा न मिलने से खौफजदा है। पत्नी अब पति के तबादले की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि पति ने दो दिन से खाना नहीं खाया है। हमलावरों का खौफ अभी भी उनके जेहन में भरा है और आगे अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि वह हमलावरों की गिरफ्तारी जरूर कराएंगे। पति के सम्मान के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग आयोग, मानवाधिकार व राज्य महिला आयोग जाना पड़ा तो हिचकेंगे नहीं।

तहसीलदार अरविद कुमार की पत्नी अलका रावत ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी को आवास पर पीटा गया तो आम जनता से कैसा बर्ताव किया जाता होगा। पति से मारपीट के बाद भी सुरक्षा नहीं मुहैया कराई गई है। उनका परिवार रात में सो नहीं पा रहा है। पल-पल खतरा महसूस करता है। यहां रहना अब सुरक्षित नहीं है। पति का तबादला किसी और जिले में कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव संघर्ष करेंगे। सांसद को देख खोला था दरवाजा, वो खुद ही पीटने लगे

तहसीलदार ने लॉक डाउन के बाद संघ के साथ मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सांसद को कोई शिकायत थी तो वह उच्चाधिकारियों से बात करते। सांसद को देखकर ही दरवाजा खोला था। सोचा था कि वह साथ हैं तो किसी तरह की घटना नहीं होगी, लेकिन खुद ही मारपीट करने लगे थे। उन्होंने सांसद व उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग की।

------------

घायल तहसीलदार छुट्टी पर, आपदा राहत कार्य प्रभावित

तहसीलदार अरविद कुमार आपदा के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सामुदायिक रसोई में खाना बनवाना और राशन के पैकेट गरीबों को सामने बंटवाना उनकी जिम्मेदारी है। इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटर की जिम्मेदारी भी है। घटना के बाद से यह सभी काम नायब तहसीलदार को सौंपे गए हैं, लेकिन उनके पास अन्य काम होने के कारण यह सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। तहसीलदार कार्यालय में ताला लटका है। वह ठीक होने तक अवकाश पर रहेंगे।

-------

साथियों को रोक दिया हड़ताल से

मारपीट की घटना के बाद लेखपाल, अमीन, कानूनगो व कार्यालय कर्मी समेत सभी ने हड़ताल का मन बनाया था। तहसीलदार के मुताबिक सभी ने उनसे कार्य बहिष्कार की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्होंने कोरोना आपदा का हवाला देकर मना कर दिया था। किसी भी कर्मी ने कार्य प्रभावित नहीं होने दिया। सुरक्षा में एक होमगार्ड इसीलिए हुआ हमला

उप्र राजस्व प्रशासन संघ के प्रदेश अध्यक्ष निखिल शुक्ला व महासचिव अनुराग सिंह ने राजस्व परिषद चेयरमैन व प्रमुख सचिव से मिलकर गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने सुरक्षा का मुद्दा उठाकर कहा कि जिला प्रशासन तहसीलदार की सुरक्षा के प्रति लापरवाह बना है। सिर्फ एक होमगार्ड आवास पर लगाया गया है। लापरवाही के कारण ही हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया था। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी