कोरोना संक्रमित बंदी की मौत, 11 नए पॉजिटिव मिले

ष्टश्रह्मश्रठ्ठड्ड-द्बठ्ठद्घद्गष्ह्लद्गस्त्र ष्ड्डश्चह्लद्ब1द्ग स्त्रद्बद्गह्य 11 ठ्ठद्ग2 श्चश्रह्यद्बह्लद्ब1द्गह्य द्घश्रह्वठ्ठस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:21 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 09:21 PM (IST)
कोरोना संक्रमित बंदी की मौत, 11 नए पॉजिटिव मिले
कोरोना संक्रमित बंदी की मौत, 11 नए पॉजिटिव मिले

जागरण संवाददाता, कन्नौज: अस्थायी जेल के बंदी समेत 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। वहीं 25 मरीजों ने कोरोना को शिकस्त देकर घर वापसी की है। जबकि तिर्वा मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित बंदी की मौत हो गई। मरीजों के स्वस्थ अधिक होने के कारण रिकवरी रेट बढ़ा है।

शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. कमलचंद्र राय ने बताया कि ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान विश्वविद्यालय सैफई से 885 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। जिसमें जिले में 11 पॉजिटिव केस मिले हैं। कन्नौज में बनी अस्थायी जेल में एक बंदी कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं जलालाबाद सतवारी में तीन, तालग्राम में एक, मुबारकपुरा टीला में एक, सकरी खुर्द में एक, नई बस्ती छिबरामऊ में एक, सौरिख में एक, मेहंदीपुर में एक, विशुनपुर टीला में एक पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्रों को सील कर दिया। सीएमओ डा. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि जलालाबाद के ग्राम गढि़या कछपुरा निवासी बंदी जयपाल सिंह की कानपुर में कोरोना से मौत हुई है। वह आठ दिन पहले जेल में संक्रमित हुए थे। ब्रेन स्ट्रोक पड़ने की वजह से तिर्वा मेडिकल कॉलेज से कानपुर रेफर किया गया था। रिकवरी रेट हुआ 92.2 फीसद:

अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि शुक्रवार को स्वस्थ हो चुके 25 मरीजों की छुट्टी की गई, जिससे जिले में रिकवरी रेट बढ़कर 92.2 फीसद हो गया है, जबकि संक्रमण दर 2.3 फीसद हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.3 फीसद है।

---------------------

जिले की स्थिति

कुल सैंपल - 69,582

रिपोर्ट आई - 68,759

निगेटिव - 65,805

पॉजिटिव - 2,954

एक्टिव - 118

स्वस्थ - 2,796

मृत्यु - 40

रिपोर्ट शेष - 823

chat bot
आपका साथी