बाल कल्याण समिति भेजी 'परी' की फिटनेस रिपोर्ट

जागरण संवाददाता कन्नौज जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती परी अब पूरी तरह फिट है। डॉ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 11:23 PM (IST)
बाल कल्याण समिति भेजी 'परी' की फिटनेस रिपोर्ट
बाल कल्याण समिति भेजी 'परी' की फिटनेस रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, कन्नौज: जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती 'परी' अब पूरी तरह फिट है। डॉक्टरों की टीम ने उसकी त्रिस्तरीय जांच कर फिटनेस रिपोर्ट सीएमएस को सौंप दी। सोमवार को सीएमएस ने भी बाल कल्याण समिति को रिपोर्ट भेज दी है। वहीं, जिलाधिकारी ने भी डीएनए रिपोर्ट के लिए फोरेंसिक लैब के निदेशक को रिमाइंडर भेजा है। सोमवार को मेटरनिटी विग के एसएनसीयू में पीडियाट्रीशियन डॉ. सुरेश यादव, नर्सिंग ऑफीसर वीरेंद्र कुमार पाल ने 'परी' का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वजन समेत वह पूरी तरह स्वस्थ मिली, इस पर उन्होंने सीएमएस को फिटनेस रिपोर्ट दी। दोपहर बाद सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को रिपोर्ट भेज दी। संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर ने बताया कि बाल कल्याण समिति राज्यपाल द्वारा नामित की जाती है, जो पॉक्सो एक्ट और लावारिस बच्चों के बारे में राय देती है। डॉक्टरी रिपोर्ट मिलने के बाद 'परी' को शिशुगृह भेज दिया जाएगा। डीएम ने ली 'परी' की सुध

जागरण में लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने भी 'परी' की सुध ली और उसके बारे में फोन पर सीएमएस से जानकारी ली। रात 12 बजे के बाद सीएमएस डॉ. शक्ति बसु एसएनसीयू पहुंचे तथा रेडिएंट वार्मर में लेटी परी का हालचाल लिया। इसके बाद डीएम को उसके बारे में जानकारी दी। डीएम ने परी की डीएनए रिपोर्ट मंगाने के लिए फोरेंसिक लैब लखनऊ के निदेशक को पत्र भेजा है। पिता छोड़ गया था अस्पताल

11 सितंबर को जनपद औरैया के कस्बा बेला निवासी आकाश ने अपनी पत्नी आरती को मेटरनिटी विग में भर्ती कराया था, जहां परी को जन्म देने के बाद आरती की मौत हो गई। इसके बाद पिता भी उसे अस्पताल में छोड़कर चला गया था। उसने बच्चा बदलने का आरोप लगाया था, जिस पर एसपी ने तीनों का सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भिजवाया था।

chat bot
आपका साथी