मंडलीय टीम को मिलीं खामियां, सुधार के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, कन्नौज: जिला अस्पताल में आई मंडलीय टीम ने सीटी स्कैन मशीन का निरीक्षण किय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 05:52 PM (IST)
मंडलीय टीम को मिलीं खामियां, सुधार के दिए निर्देश
मंडलीय टीम को मिलीं खामियां, सुधार के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, कन्नौज: जिला अस्पताल में आई मंडलीय टीम ने सीटी स्कैन मशीन का निरीक्षण किया। टीम को कई खामियां मिलीं, जिस पर उन्होंने ब्लू स्टार कंपनी के इंजीनियर को सुधार करने के निर्देश दिए। रेडिएशन का लाइसेंस न होने से मशीन को अभी अस्पताल प्रशासन के हैंडओवर नहीं किया जा सका। अधिकारियों ने अस्पताल में जगह-जगह रेडिएशन के लिए कॉशन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा रेडिएशन कंट्रोल व फायर अलार्म को भी चेक किया गया।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के टेक्नॉलाजिस्ट आरपी यादव व इंजीनियर पीडी वर्मा ने सीटी स्कैन का निरीक्षण किया। उन्होंने मशीन के आपरे¨टग सिस्टम, कंट्रोल पैनल, इंजेक्टर, पॉवर सप्लाई, इंजेक्टर, यूपीएस आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। रिपोर्टिंग रूम में नेटवर्किंग ने होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल उसमें नेटवर्क केबल लगवाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रेडिएशन का लाइसेंस मांगा तो कंपनी के इंजीनियर तुषार सावंत ने बताया कि मशीन के इंस्टालेशन के बाद लाइसेंस के लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई में आवेदन किया गया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में काम करने वाले टेक्नीशियनों के लिए लेड एप्रिन भी नहीं थी तो इंजीनियर ने बताया कि पूरे कक्ष को रेडिएशन रोधी बनाया गया है। फिर भी टेक्नोलॉजिस्ट ने लेड एप्रिन रखवाने के लिए कहा। वहीं, अस्पताल में कई स्थानों पर रेडिएशन जोन का कॉशन बोर्ड लगवाने के लिए भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजेंद्र प्रसाद शाक्य, रेडियोलॉजिस्ट डॉ.एके सैनी, टेक्नीशियन जितेंद्र शुक्ला, राजू वर्मा, रामविलास यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी