अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भाजयुमो ने उठाई आवाज

फोटो संख्या 18 केएनजे 57 ----------- - जिला उपाध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सीएमएस व स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 11:53 PM (IST)
अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भाजयुमो ने उठाई आवाज
अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भाजयुमो ने उठाई आवाज

फोटो संख्या: 18 केएनजे 57

----------- - जिला उपाध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सीएमएस व सीएमओ को भेजा पत्र

- इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को बाहर की दवा लिखे जाने व गद्दा न मिलने का मामला संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: 100 शैय्या अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अव्यवस्थाओं को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने आवाज उठाई। जिला उपाध्यक्ष ऋषभ मिश्रा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। समाजवादी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव भी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ऋषभ मिश्रा साथियों के साथ तहसील पहुंचे। बताया कि 100 शैय्या अस्पताल परिसर में 100 बेड की व्यवस्था है। डेंगू बुखार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लेटने की समुचित व्यवस्था नहीं है। मरीज घरों से गद्दा व चादर लेकर आ रहे हैं। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाए जाने की मांग की। मामले में सीएमएस व सीएमओ को पत्र भेजा। एसडीएम देवेश कुमार गुप्त ने सीएमएस से बात कर समस्या का समाधान कराने जाने का आश्वासन दिया। अस्पताल परिसर में करीब 80 मरीज भर्ती हैं। अधिकांश बुखार से पीड़ित हैं। पहली मंजिल पर मरीजों को भर्ती किया है। कमरों की स्थिति बेहद खराब हैं। वार्ड में गंदगी फैली है। मरीजों का कहना है कि कई दिनों से सफाई नहीं की गई है। मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। सीएमएस डा. राजेश तिवारी ने बताया कि आकस्मिक कार्य से बाहर हैं। अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जाएगा। लापरवाही बरत रहे सफाई कर्मियों व सुपरवाइजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी