15 संक्रमितों ने दी कोरोना को शिकस्त

फोटो 15 केएनजे 19 -------------------- -जिले में मिले सात नए संक्रमित जिला जेल में एक मिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 11:39 PM (IST)
15 संक्रमितों ने दी कोरोना को शिकस्त
15 संक्रमितों ने दी कोरोना को शिकस्त

फोटो : 15 केएनजे 19

--------------------

-जिले में मिले सात नए संक्रमित, जिला जेल में एक मिला

-राजकीय मेडिकल कॉलेज में 30 भर्ती, तीन वेंटीलेटर पर जागरण संवाददाता, कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है। वहीं, 15 संक्रमितों ने कोरोना को शिकस्त दी है, जबकि सात नए संक्रमित मिले हैं। खास बात यह है कि गुरुवार को जिला कारागार में मात्र एक बंदी पॉजिटिव निकला है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलचंद्र राय ने बताया कि गुरुवार को ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान विश्वविद्यालय सैफई से 1009 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें सात संक्रमित निकले हैं, इनमें कन्नौज के मोहल्ला शिवाजी नगर सरायमीरा, हसेरन ब्लाक के ग्राम खिरिया, छिबरामऊ के ग्राम कमालपुर, कल्यानपुर व मोहल्ला जेरकिला, तिर्वा तथा जिला कारागार अनौगी में एक-एक पॉजिटिव केस मिला है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है, जबकि संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। कई लोगों को होम आइसोलेट भी किया गया। तीन संक्रमित मरीज वेंटीलेटर पर

लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल राजकीय मेडिकल कॉलेज में इस समय 30 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉॅ. दिलीप सिंह ने बताया कि इसमें तीन मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है। यदि उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो लेवल-3 कोविड हॉस्पिटल कानपुर रेफर किया जाएगा। जिला अस्पताल भी बनाया लेवल-2

शासन ने संयुक्त जिला चिकित्सालय को लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल बनाया है, जिसके लिए लखनऊ से चार नए वेंटीलेटर भेज दिए गए हैं, जबकि तीन वेंटीलेटर पहले से थे। सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि जिला अस्पताल में सात बेडों की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम को भी तैयार किया जा रहा है। जिले की स्थिति

कुल सैंपल - 64,305

रिपोर्ट आई - 63,520

निगेटिव - 62,658

पॉजिटिव - 2,862

एक्टिव - 354

स्वस्थ - 2,470

मृत्यु - 38

रिपोर्ट शेष - 785

chat bot
आपका साथी