अब आराम से अस्पताल पहुंचेंगे मरीज

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : 6 माह से ऊबड़-खाबड़ रास्ते से होकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व उनके तीमारदार

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 06:10 PM (IST)
अब आराम से अस्पताल पहुंचेंगे मरीज

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : 6 माह से ऊबड़-खाबड़ रास्ते से होकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए अच्छी खबर है। 5 दिन में सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और उसके बाद लोग आराम से सौ शैय्या अस्पताल तक की दूरी तय कर सकेंगे।

नगला दिलू में 100 शैय्या अस्पताल का निर्माण करीब 4200 लाख की धनराशि से करवाया गया। फरवरी माह में यहां की ओपीडी शुरू कर दी गई और मरीजों का आना शुरू हो गया। प्रतिदिन यहां पर कम से कम 300 मरीज आते हैं। इस अस्पताल को आने वाली सड़क की हालत बेहद खराब थी, इससे मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में बहुत परेशानी होती थी। लोगों की समस्या को देखते हुए इस सड़क को 6 किलोमीटर बनवाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। मई माह में फर्रुखाबाद से बरबटापुर होकर अस्पताल तक पहुंचने वाले करीब 3 किलोमीटर हिस्से को कार्यदायी संस्था के ठेकेदार की ओर से तैयार करवा दिया गया, लेकिन नगर की ओर का हिस्सा अधूरा रह गया। वहीं कार्य की गति धीमी हो गई। गांव में जलभराव की समस्या को देखते हुए सीमेंटेड सड़क का निर्माण कराया गया। इसके बाद जुलाई माह में कार्य ने फिर रफ्तार पकड़ी। इसको लेकर जब बात की गई, तो ठेकेदार ने बताया कि 5 दिन में सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। काफी हिस्सा अस्पताल से इस ओर का बनाया जा चुका है। वहीं इस सड़क के बनने के बाद अस्पताल आने वाले मरीज व उनके तीमारदारों को राहत हो जाएगा। सीएमएस डा. कुलदीप यादव ने कहा कि सड़क खराब होने से सर्वाधिक परेशानी प्रसूताओं व दुर्घटना में घायल होने वालों को होती थी। कार्य पूरा होने के बाद सभी को राहत हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी