सड़क निर्माण के लिए महिलाएं लामबंद

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : सड़क निर्माण में बाधा बन रहे एक व्यक्ति के विरोध में मुहल्ले की महिलायें एकत्

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 05:47 PM (IST)
सड़क निर्माण के लिए महिलाएं लामबंद

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : सड़क निर्माण में बाधा बन रहे एक व्यक्ति के विरोध में मुहल्ले की महिलायें एकत्रित हो गयी और नारेबाजी की। महिलाओं ने एसडीएम से मौके का निरीक्षण कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

मुहल्ला ग्रेसीगंज में नगर पालिका की ओर से सड़क का निर्माण करवाया जा रहा था, जिसको विरोध कर रुकवा दिया गया। इससे सड़क पर पड़ी मिट्टी के बीच से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। लोगों के समझाने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर रविवार को मुहल्ले की निशा गुप्ता, प्रीती गुप्ता, मिथिलेश यादव, सपना गुप्ता, अंमिता दुबे, गुड्डी गुप्ता, कमलेश कुमारी, संगीता, प्रीती ¨सह, लक्ष्मी शर्मा, रुकमणी गुप्ता, अंगूरी गुप्ता, ¨डपल गुप्ता, सरिता गुप्ता, काजल, दिव्यांशी, सारिका सहित सैकड़ों महिलायें सड़क पर एकत्रित हो गयी। महिलाओं ने रोके गये निर्माण कार्य को लेकर आक्रोश था। उन्होंने नारेबाजी करते हुये कहा कि अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिये और तत्काल समस्या का समाधान करवाना चाहिये। सड़क न बनने से बेहद परेशानी हो रही है। इसके बाद सभासद सुनीता यादव सहित बस्ती के मनोज कुमार गुप्ता, संजू गुप्ता, प्रवीन, कैलाश चंद्र, शिवम, कुंवर बहादुर, रमेश ¨सह आदि ने हस्ताक्षर कर एसडीएम को संबोधित प्रार्थना पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की। एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित ने कहा कि मौके की जांच करवाई जाएगी। यदि बेवजह कोई भी निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जायेगी।

chat bot
आपका साथी