78 वोट हासिल कर नीलम बनीं ब्लाक प्रमुख

सौरिख, संवाद सूत्र : 3 बजे तक गहमागहमी के बाद जब परिणाम सामने आये और नीलम यादव को 78 वोट प्राप्त होन

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 05:39 PM (IST)
78 वोट हासिल कर नीलम बनीं ब्लाक प्रमुख

सौरिख, संवाद सूत्र : 3 बजे तक गहमागहमी के बाद जब परिणाम सामने आये और नीलम यादव को 78 वोट प्राप्त होने की घोषणा की गयी, वैसे ही केंद्र के बाहर एकत्रित समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने नारेबाजी करते हुये नीलम यादव एवं उनके पति रणवीर ¨सह को फूल मालाओं से लाद दिया।

रविवार को सौरिख क्षेत्र के खड़िनी स्थित ब्लाक कार्यालय पर मतदान हुआ। इसको लेकर एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बीपी ¨सह सोलंकी पुलिस व पीएसी के साथ सुबह से ही मुस्तैद हो गये थे। सपा से नीलम यादव के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रिया राजपूत थी। सुबह 11:02 बजे पहला वोट नीलम यादव ने किया। इसके बाद क्रम शुरू हुआ और 1:30 बजे तक 80 वोट पड़ गये। इसके बाद करीब 2:02 बजे अंतिम वोट डाला गया और संख्या 81 पहुंच गयी। इसके बाद एआरओ इंतजार करते रहे लेकिन एक मत डालने को मौर्यश्री नहीं पहुंची। समय पूरा होने के बाद प्रक्रिया समाप्त कर दी गयी। इससे पहले प्रेक्षक एसबीएस रंगाराव केंद्र पर पहुंचे उन्होंने मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया और वहां मौजूद बीडीसी सदस्यों को मतदान के बाद सीधे घर जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को केंद्र पर न रुकने की हिदायत भी दी। इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। जिसमें 81 मतों में से 78 मत सपा प्रत्याशी नीलम यादव को मिले, जबकि प्रिया राजपूत को 3 मतों से ही संतोष करना पड़ा। एआरओ राजेश कुमार ने नीलम यादव के विजयी होने की घोषणा की। इससे उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।

chat bot
आपका साथी