पैरोकार होंगे टेंशन मुक्त, क्यू लाइन से पहुंचेगी डाक

कन्नौज, जागरण संवाददाता : अंग्रेजों के जमाने से जिले के थानों से प्रतिदिन मुख्यालय भेजी जाने वाली डा

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 03:45 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 03:45 AM (IST)
पैरोकार होंगे टेंशन मुक्त,  क्यू लाइन से पहुंचेगी डाक

कन्नौज, जागरण संवाददाता : अंग्रेजों के जमाने से जिले के थानों से प्रतिदिन मुख्यालय भेजी जाने वाली डाक प्रक्रिया अब पूरी तरह से समाप्त हो रही है। थानों की सूचना और डाक पैरोकार के स्थान पर हाईटेक प्रणाली से जिला पुलिस मुख्यालय और महकमे के आलाधिकारियों के पास सूचना पहुंचेगी।

अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं आरके विश्वकर्मा के निर्देश पर जिले के नौ थानों में क्यू मेल साफ्टवेयर अपलोड किया है। इससे अब ऑनलाइन और आफ लाइन पुलिस हेड क्वार्टर और पुलिस अधीक्षक के पास अपराध विवरण, न्यायालय निस्तारण फार्म, अपील का विवरण व अन्य दस्तावेजों की प्रतिलिप पल भर में ऑन लाइन भेजी जा सकेगी। इससे पहले इन दस्तावेजों के रिकार्ड प्रतिदिन जिले के सभी थानों से पैरोकार द्वारा पहुंचाने की व्यवस्था चली आ रही थी। शासन की मंशा के अनुरूप जिले के थानो में क्यू लाइन बेहतर ढंग से शुरु हो सके। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष शाक्य को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। हाल में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जिले के महिला थाना को छोड़कर सभी नौ थानों को क्यू लाइन से सूचनाओं को अदान-प्रदान कर कुशलतापूर्वक परीक्षण किया था। इससे अब आगामी माह से जिले के सभी थानों में पैरोकार व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त कर क्यू लाइन से डाक भेजने का काम शुरु कर दिया जाएगा।

समय के साथ हजारों की बचत

जिले के थानों के हाईटेक थानों में क्यू लाइन व्यवस्था लागू होने से डाक पहुंचाने के लिए प्रतिदिन खर्च होने वाले हजारों रुपए की बचत होगी। इसके साथ दस पैरोकारों को जिला मुख्यालय तक रिकार्डो और डाकों को पहुंचाने के लिए कड़ी धूप व सर्दी में चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। क्यू लाइन से पुलिस महकमे को आर्थिक बचत के साथ मैन पावर और समय की भी बचत होगी।

अफसर बोले

अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं के निर्देश पर जिले के सभी थानो में क्यू लाइन व्यवस्था पूरी कर ली गई है। जल्द ही पैरोकार व्यवस्था समाप्त कर आन डाक भेजी जाने लगेगी।-सुभाष शाक्य, एएसपी।

chat bot
आपका साथी