एसडीओ व जेई का मोबाइल बंद हुआ तो कार्रवाई

कन्नौज, जागरण संवाददाता : भीषण गर्मी में ओवरलोड बढ़ने पर जगह-जगह फाल्ट व विद्युत आपूर्ति बाधित हो जा

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 06:45 PM (IST)
एसडीओ व जेई का मोबाइल बंद हुआ तो कार्रवाई

कन्नौज, जागरण संवाददाता : भीषण गर्मी में ओवरलोड बढ़ने पर जगह-जगह फाल्ट व विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। अक्सर देखा जाता है कि विभागीय अफसरों का इस दौरान मोबाइल स्विच ऑफ रहता है। आगे से एसडीओ व जेई का मोबाइल नंबर बंद मिला तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह लिखित आदेश अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र यादव ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को भेजे गए पत्र में दिया है। उन्होंने कहा कि गर्मी में पेयजल आपूर्ति व अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता होती है। ओवरलोड बढ़ने पर तार टूटने व फाल्ट आने पर यह बाधित हो जाती है। ऐसे में उपभोक्ता शीघ्र की कार्रवाई की अपेक्षा विद्युत विभाग से रखता है। इस दौरान संबंधित उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता का नंबर मिलाने पर वह बंद मिलता है। इसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एडीएम ने कहा कि अधिशाषी अभियंता इस मामले को गंभीरता से लें। इस तरह की दिक्कत आने पर उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आदेश की अवेहलना होने पर जिम्मेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी