11 शिक्षकों ने नहीं किया ज्वाइन, 16 गैरहाजिर

जागरण संवाददाता कन्नौज बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद भी 11 शिक्षकों न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 08:22 PM (IST)
11 शिक्षकों ने नहीं किया ज्वाइन, 16 गैरहाजिर
11 शिक्षकों ने नहीं किया ज्वाइन, 16 गैरहाजिर

जागरण संवाददाता, कन्नौज: बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद भी 11 शिक्षकों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। माना जा रहा है कि ये लोग किसी अन्य जगह नौकरी कर रहे हैं। अनापत्ति प्रमाणपत्र न मिलने के कारण वह ज्वाइन नहीं कर सके।

सोमवार को सदर बीआरसी में नवनियुक्त शिक्षकों ने हस्ताक्षर किए, जिसमें शाम तक 16 शिक्षक गैरहाजिर रहे। शासन के निर्देश पर की गई 69 हजार शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण में 36,590 शिक्षकों को भर्ती किया गया, जिसमें जिले में 1,150 सीटें निर्धारित थीं। इसके सापेक्ष अब तक जिले में 1,098 शिक्षकों ने काउंसिलिग कराई, जिसमें 1,061 के नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। ज्वाइन करने के लिए अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गई थी, जिसमें अभी तक 1,050 शिक्षकों ने ही कार्यभार ग्रहण किया है। वरिष्ठ लिपिक प्रदीप सक्सेना के मुताबिक जिन 11 शिक्षकों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है, वह किसी अन्य जगह नौकरी करते होंगे। ज्वाइन करने के लिए उस विभाग की एनओसी आवश्यक होती है। अनापत्ति प्रमाणपत्र न मिलने की वजह से वह ज्वाइन नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि अब उनमें से कोई शिक्षक ज्वाइन करने आता है तो उससे प्रत्यावेदन लेकर जिला चयन समिति के पास भेज दिया जाएगा। वहीं, जिन 21 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र प्रविष्टियों में त्रुटि के कारण रोक दिए गए थे, उनमें सभी के प्रत्यावेदन आ गए हैं। अब जिला चयन समिति के आदेश पर उन्हें ज्वाइन कराया जाएगा। बीएसए केके ओझा ने बताया कि जिन शिक्षकों के प्रत्यावेदन आ गए हैं, उनकी जांच कर ज्वाइन कराया जाएगा। अभी शासन से विद्यालय आवंटन की तिथि नहीं आई है, तब तक बीआरसी पर हाजिरी ली जाएगी।

---------------

जनपदीय चयन समिति

अध्यक्ष - ओपी सिंह, प्राचार्य डायट

सचिव - केके ओझा, बीएसए

सदस्य - राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य जीआइसी छिबरामऊ

सदस्य - पूनम कुमारी, प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैयां

chat bot
आपका साथी