सेवा भाव से तैयार हुई गाइड

By Edited By: Publish:Wed, 08 Jan 2014 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2014 10:15 PM (IST)
सेवा भाव से तैयार हुई गाइड

अमरोहा। नायाब अब्बासी ग‌र्ल्स पीजी कालेज में चल रहे स्काउट गाइड के शिविर के अंतिम दिन गाइडों ने कैंप तैयार करने के साथ ही सेवा भाव को पैदा करने के लिए प्रेरित किया।

कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के पांच दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में सचिव एम असलम फारूकी ने कहा कि सेवा योजना के शिविर का अर्थ तब ही सार्थक होगा जब हम उसकी मुख्य भावना को समझें और उस पर अमल करें आज सेवा का भाव कम होता जा रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस शिविर को अपने जीवन मैं उतार लें और भविष्य में इस का ध्यान रखे कि जब जब समाज मैं कोई पीड़ित या उपेक्षित हो तो उस कि बिना भेद भाव से सेवा करें। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षक सत्य सरन शर्मा और जैद बिन नकवी ने शिविर कि उपयोगिता और सफलता पर प्रकाश डाला और छात्राओं कि लगन कि प्रशंसा कि जिन्होंने सर्दी मे भी शिविर में भाग लिया। इस दौरान स्काउट ने कालेज परिसर में कैंप भी तैयार किया। इस अवसर पर शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. नसीम अहमद , प्राचार्य डा.नसीम अहमद आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी