घने कोहरे ने बढ़ाई सर्दी

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jan 2014 02:55 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2014 02:57 PM (IST)
घने कोहरे ने बढ़ाई सर्दी

अमरोहा। घने कोहरे और गलन पैदा करने वाली ठंड से जनजीवन अस्तव्यस्त होने लगा है। रविवार को दिन भर छाए रहे कोहरे व कड़ाके की ठंड का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा। कई ट्रेनें लेट पहुंची तो एक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई। इससे यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।

चार दिन से छाए कोहरे से सोमवार को भी पूरी तरह राहत नहीं मिली। हालांकि दोपहर बाद जरूर सूर्यदेव के दर्शन हुए, किंतु सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहने से सर्दी का सितम बाशिंदों को झेलना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरों में भी कोहरे की धुंध से चंद कदमों की दूरी नजर नहीं आ रही थी। कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड थी। ठंड भी गलन पैदा कर रही थी। साथ ही हवा के झोंके लोगों की कंपकंपी बांध रहे थे। जिससे लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा था। उधर कोहरे के चलते यातायात भी प्रभावित रहा। हालांकि गढ़वाल एक्सप्रेस को रद्द किया जा चुका है। जबकि सोमवार को भी अप व डाउन दिशा की कई ट्रेनें आधे घंटे से दो-दो घंटा तक लेट पहुंची। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। उधर हाइवे पर भी ट्रैफिक की रफ्तार धीमी रही। वाहन चालक लाइट और डीपर के जलाकर धीमी गति से आगे बढ़ रहे थे। इससे कुछ फासले का सफर भी लंबे समय में पूरा हो पा रहा था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी