कोहरे में बस ट्रक से भिड़ी, 24 जख्मी

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jan 2014 02:55 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2014 02:57 PM (IST)
कोहरे में बस ट्रक से भिड़ी, 24 जख्मी

अमरोहा। घना कोहरा फिर मुसीबत बनने लगा है। नेशनल हाइवे स्थित ब्रजघाट गंगापुल पर कोहरे में दिखाई नहीं देने से पीलीभीत डिपो की एक बस सामने से आते ट्रक से भिड़ गई। परिणाम स्वरूप चालक परिचालक समेत दो दर्जन यात्री घायल हो गए। चालक परिचालक समेत गंभीर रूप से जख्मी चार मुसाफिरों को गजरौला सीएचसी में उपचार दिलाकर बाहर भेज दिया गया।

यह हादसा सोमवार की सुबह करीब आठ बजे तब हुआ जब घने कोहरे को चीरते हुए पीलीभीत डिपो की बस मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी। गजरौला से करीब 12 किमी दूर ब्रजघाट पुल पर यह ट्रक घने कोहरे के कारण सामने से आते ट्रक से जा भिड़ी। धड़ाम की तेज आवाज के साथ भिड़ंत इतनी जबरदस्त तरीके से हुई कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से एक दूसरे में फंस गए। उन्हें बमुश्किल अलग करने के उपरांत ट्रक के चालक व परिचालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। वहीं हादसे में बस में सवार यात्री भी झटका लगते ही सीटों से उछल पड़े। उनका मुंह व सिर आगे वाली सीटों से टकराने के कारण उन्हें भी खासी चोट आई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा को चोटे आने की सूचना है। हालांकि मौके से गजरौला सीएचसी में रोडवेज बस के चालक नरेश चंद्र व परिचालक चंद्रसेन समेत पांच को लाया गया। नरेश पीलीभीत के मुहल्ला बजरिया और परिचालक चंद्र सेन डिग्री कालेज का रहने वाला है। अन्य घायलों में पीलीभीत के ही गोपालपुर का बदलू व उसका बेटा फाजिल और रामपुर के गांव मुल्ला खेड़ा का जसवीर शामिल है। इनमें जसवीर समेत तीन को रेफर कर बाहर भेज दिया। बाकी घायलों को ब्रजघाट के अस्पताल में उपचार दिलाया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी