दर्जनभर गांवों में दहशत का माहौल

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jan 2014 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2014 11:00 PM (IST)
दर्जनभर गांवों में दहशत का माहौल

अमरोहा। शावक के साथ बाघिन की आमद से क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण अकेले जंगल जाने से कतरा रहे हैं तो बच्चों को घरों से नहीं निकलने दिया जा रहा है। पंद्रह दिन पहले सबसे पहले जोया में पूर्व राज्यमंत्री के घर कूदने वाला जंगली जानवर भी यही बाघिन मानी जा रही है।

काबिलेगौर है कि पंद्रह दिन पहले जोया में पूर्व राज्यमंत्री जगराम सिंह के भाई कृपाल सिंह के आवास में रात के समय जंगली जानवर पहुंच गया था। हालांकि उस समय कृपाल सिंह ने उसे देखा नहीं था, लेकिन दीवार पर लगे बाल के आधार पर उसे बाघिन ही कहा जा रहा था। वन विभाग की टीम ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था। अब मुरादाबाद में दो लोगों को शिकार बनाने वाली यह बाघिन शुक्रवार रात व शनिवार को चौधरपुर क्षेत्र के जंगल में टहलती दिखी। जबकि रविवार रात यह रेलवे लाईन पार कर कैलसा क्षेत्र में पहुंच गगई है। बाघिन की आमद से क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। चौधरपुर, कटाई, करनपुर, सहसपुर, दीपपुर, पांयती कलां, गंगदासपुर, लोदीपुर बंजारा, चककाली लेट, मंढैया, कमालपुर, हसनपुर कचिया, नन्हेड़ा अल्यिारपुर, रामहट, जलालपुर आदि गांवों के लोग दहशत में हैं। वह अकेले जंगल नहीं जा रहे हैं। वहीं बच्चों को भी घरों से नहीं निकलने दिया जा रहा है। जानवरों पर भी ग्रामीण नजर रखे हुए हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी