तालाब में खड़ी मिली ग्राम प्रधान की ईख

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jan 2014 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2014 10:48 PM (IST)
तालाब में खड़ी मिली ग्राम प्रधान की ईख

अमरोहा। कौराल गांव में तालाब की जमीन पर ग्राम प्रधान की ईख की फसल खड़ी मिली, इस पर डीएम ने लेखपाल व पंचायत सचिव को गन्ना बेचकर धनराशि सरकारी कोष जमा करने के निर्देश दिए। वहीं राशन कार्ड के नाम पर उगाही करने वाले युवक की खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी नौगावां पुलिस को दिए।

ये सारी समस्याएं जिलाधिकारी भवनाथ को धनौरा तहसील क्षेत्र के गांव कौराल में रात्रि प्रवास के दौरान देखने को मिलीं। उन्होंने शुक्रवार की रात गांव के प्राइमरी स्कूल में ग्रामीणों की समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश मौके पर ही जारी किए। डीएम ने गाव के तालाब, चकरोड, चरागाह, खलियान व पटटों की जमीनों पर अवैध कब्जों को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्रामीणों की शिकायत पर राशन कार्ड फार्म भरने के नाम पर अवैध उगाही करने वाले राशन डीलर के कर्मचारी रामचंद्र के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई के निर्देश जारी किए। गांव में आठ बीपीएल लाभार्थी अपात्र मिले, इनके स्थान पर पात्र लाभार्थियों के नाम बीपीएल सूची में शामिल करने के निर्देश जारी किए। वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलाग पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना आदि को मानको के आधार पर ही देने का निर्देश दिये। डीएम ने गांव के खराब पड़े ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने के निर्देश जारी किए। इस दौरान सीडीओ एसके मिश्र समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी