शिरोमणि अकाली दल यूपी की चालीस सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी

शिरोमणि अकाली दल उत्तर प्रदेश में होने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बुंदेलखंड में भी तीन-चार उम्मीदवार उतारे जाएंगे।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 09 Jul 2016 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jul 2016 08:35 PM (IST)
शिरोमणि अकाली दल यूपी की चालीस सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी

झांसी (जेएनएन)। शिरोमणि अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदू माजरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। झांसी में आयोजित सदभावना कार्यक्रम में शिरोमणि अकाली दल पंजाब प्रांत के ऊधमपुर गांव के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा मुख्य अतिथि थे।

उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

झांसी के दीनदयाल में अकाली दल के सांसद ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता को याद कर अपने को धन्य माना और कहा कि वीरों की नगरी झांसी में आना उनका सौभाग्य हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बताया कि उनकी पार्टी सभी 40 सीटों से जीतने का प्रयास करेगी। बुंदेलखण्ड में उनकी पार्टी केवल 3 से 4 लोगों को ही उम्मीदवार बनायेगी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरी पाखण्डी, धोखबाज और ड्रामेबाज बताया। इसके अलावा पत्रकारों के सवाल पर मुस्लिम स्कालर जाकिर नाईक को लेकर कुछ कहने से बचते रहे।

उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी