झांसी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान, हाईवे पर लगा जाम

एक डीसीएम अमरा नेेशनल हाईवे पर खड़ी थी तभी झांंसी की ओर से आ रहे एक गिट्टी से भरे डम्फर ने डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 11:37 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 02:20 PM (IST)
झांसी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान, हाईवे पर लगा जाम
झांसी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान, हाईवे पर लगा जाम

झांसी, जेएनएन। मोंठ स्थित 27 नेशनल हाईवे पर गुरुवार को तड़के सुबह लगभग छह बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसेे मेें दो लोगों मौके पर ही मौत, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। 

लोगों ने बताया कि एक डीसीएम अमरा नेेशनल हाईवे पर खड़ी थी, तभी झांंसी की ओर से आ रहे एक गिट्टी से भरे डम्फर ने डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसकी चपेट में अमरा निवासी राजबहादुर, मुन्नालाल  तथा राज कुमार आ गए। ये सभी गेहूं की फसल काटने खेत पर जा रहे थे। इसमें राजबहादुर और मुन्ना लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डीसीएम चालक मनीष यादव निवासी महाराजपुर थाना मानपुर और हेल्पर साकेत गुप्ता निवासी मथाना मशरिन जिला सीतापुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें एम्बुलेंस से मोंठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर तीनों को झांसी मेडिकल कालेेज रेफर कर दिया। इधर, घटनास्थल पर नशनल हाईवे की क्रेन और थाना मोंठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जाम खुलवाकर आवागमन चालू कराया। इधर मेडिकल कॉलिज में क्लीनर की भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

chat bot
आपका साथी