तेज रफ्तार से दौड़ रही थी मंगला एक्सप्रेस, तभी आई एक आवाज और थम गए ट्रेन के पहिए, देखा तो यात्रियों में मची खलबली

निजामुद्दीन के लिए आ रही मंगला एक्सप्रेस का एक्सल बॉक्स टूटा गया जिससे बड़ा हादसा तो टल गया। लेकिन ट्रेन बिजरौठा स्टेशन के पास करीब तीन घंटा तक खड़ी रही। एक्सल बदलने के बाद ट्रेन को धीमी गति से झांसी स्टेशन पर लाया गया। यहां सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन का कोच बदला गया। यहां दो घंटे ट्रेन खड़ी रही।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena Publish:Wed, 27 Mar 2024 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2024 11:41 PM (IST)
तेज रफ्तार से दौड़ रही थी मंगला एक्सप्रेस, तभी आई एक आवाज और थम गए ट्रेन के पहिए, देखा तो यात्रियों में मची खलबली
मंगला एक्सप्रेस का एक्सल बॉक्स टूटा, हादसा टला। सांकेतिक

HighLights

  • झांसी में लाकर ट्रेन का कोच बदला
  • करीब पांच घंटे तक रेल यात्री रहे परेशान

जागरण टीम, झांसी। दिल्ली जा रही मंगला एक्सप्रेस के एस-2 कोच का बिजरौठा स्टेशन के पास ऐक्सल बॉक्स टूटने से ट्रेन खड़ी हो गयी। सूचना पाकर अफसर व रेलकर्मी पहुंचे। इस दौरान ती घंटा ट्रेन यहीं खड़ी रही। सुधार के बाद ट्रेन को धीमी गति से झांसी स्टेशन लाया गया। यहां नया कोच लगाकर ट्रेन को दिल्ली की तरफ रवाना किया गया।

एक्सल बॉक्स टूटकर निकल गया

एर्नाकुलम से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली मंगला एक्सप्रेस (12617) मंगलवार की सुबह ललितपुर से निकलकर झांसी की तरफ बढ़ रही थी। दैलवारा स्टेशन निकलने के बाद अचानक एस-2 कोच का ऐक्सल बॉक्स टूट गया और ट्रेन वहीं खड़ी हो गयी।

ये भी पढ़ेंः Laddu Gopal: ऐसी है लड्डू गोपाल की सेवा; पूजा करते हाथ से छूटी भगवान की मूर्ति तो डॉक्टर से रो-रोकर लगाई गुहार, इलाज को बुलाई एंबुलेंस

जानकारी पाकर दैलवारा, जखौरा, तालबेहट समेत अन्य स्टेशन से रेलकर्मियों ने पहुंचकर एक्सल को सुधारना शुरू किया। इस दौरान 3 घंटा ट्रेन खड़ी रही। एक्सल सही करने के बाद ट्रेन को धीमी गति से झांसी के लिये रवाना कराया। ट्रेन सुबह 10.15 बजे झांसी पहुंची। यहां सुरक्षा के मद्देनजर कोच बदला गया। यहां भी ट्रेन दो घंटे खड़ी रही। कोच बदल जाने के बाद अपराह्न 12.20 बजे ट्रेन को निजामुद्दीन के लिए रवाना कराया गया। 

chat bot
आपका साथी