जनता ने मौका दिया तो बदल देंगे गाँव की तस्वीर

समरी पैरा ::: 'गाँव की सरकार' के लिए ग्रामीणों ने अपना ़फैसला सुना दिया है। दावेदारों का भाग्य म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 01:00 AM (IST)
जनता ने मौका दिया तो बदल देंगे गाँव की तस्वीर
जनता ने मौका दिया तो बदल देंगे गाँव की तस्वीर

समरी पैरा

:::

'गाँव की सरकार' के लिए ग्रामीणों ने अपना ़फैसला सुना दिया है। दावेदारों का भाग्य मतपेटियों में ़कैद हो गया है। 2 मई को तय हो जाएगा कि प्रधानी का सेहरा किसके सिर बँधेगा, लेकिन इससे पहले 'जागरण' ने गाँव के ऐसे 3 दावेदारों का मन टटोला, जो जीत के प्रबल दावेदार हैं। 'जागरण' ने गाँव के विकास को लेकर इन प्रत्याशियों का विजन जाना तो ग्रामीणों के मुद्दों को भी समझा।

:::

ब्लॉक गुरसराय : गाँव मड़ोरी

गुरसराय नगर की सीमा से सटे 7 ह़जार की आबादी वाली ग्राम पंचायत मड़ोरी में 3,719 मतदाता हैं। वैसे तो गाँव में कई समस्याएं हैं, लेकिन कुछ मूलभूत परेशानियों से ग्रामीण जूझ रहे हैं। ग्रामीणों के हर दर्द से वाकिफ प्रत्याशियों ने भी इन्हीं मुद्दों को हवा दी है। प्रधान पद के प्रत्याशी मान ख़्ान ..... से 'जागरण' ने विकास के अजेण्डे पर बात की तो उन्होंने गाँव की तस्वीर बदलने का वादा दोहराया।

प्रत्याशियों के प्रमुख वादे

0 मड़ोरी गाँव में पानी की समस्या है, जिसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा।

0 सर्वे कराकर बोर कराने के बाद टंकी का निर्माण कर घर-घर पानी पहुँचाया जाएगा।

0 अन्ना प्रथा का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

ग्रामीण बोले

0 मड़ोरी निवासी अमर वर्मा ने कहा कि उनका गाँव कस्बा गुरसराय से सटा हुआ है, लेकिन इसके बाद भी गाँव में कोई विकास नहीं हुआ है। इस बार पंचायत चुनाव में वोट उसी दावेदार को दिया है, जिसने विकास का भरोसा दिलाया।

0 नीरज सेन ने कहा कि गाँव में पानी की समस्या विकराल है। पानी के लिये लोगों को सुबह से ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। गाँव का प्रधान जो भी बने, वह सबसे पहले पानी की समस्या को दूर करे।

:::

ब्लॉक बामौर : ग्राम पंचायत सुट्टा

ग्राम पंचायत सुट्टा इस बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई थी। यहाँ की आबादी कुल 7 ह़जार है। 'जागरण' ने प्रधान पद के प्रत्याशी महेन्द्र वर्मा .. से बात की तो उन्होंने अपने चुनावी वादे गिनाए।

प्रत्याशियों के वादे

0 श्मशान घाट ना होने से लोगों को अन्तिम संस्कार करने में परेशानी होती है। यदि वह चुनाव जीतते हैं तो वह गाँव में 4 श्मशान घाट बनवाएंगे।

0 गौशाला का निर्माण कर स्वयं अन्ना जानवरों की देखरेख करेंगे।

0 पानी की समस्या न रहे, इसके लिये गाँव के तालाब में बोर कराए जाएंगे, जिससे तालाब को भरा जा सके।

0 गाँव में एक खेल का मैदान भी बनाया जाएगा, जिससे युवाओं को प्रतिभा निखारने का अवसर मिल सके।

0 किसानों के लिये संचालित योजनाओं को जनता तक प्रमुखता से पहुँचाया जाएगा।

:::

ग्राम पंचायत सिंगार

ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिंगार में इस बार 3 प्रत्याशियों के बीच रोचक मु़काबला है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्रदेव सिंह के रिश्तेदार कुलदीप सिंह की पत्नी प्रधानी का चुनाव लड़ रहीं हैं, जिनका मुकाबला .. से प्रत्याशियों से है। जनपद के हाई प्रोफाइल ग्राम में गिने जा रहे सिंगार की आबादी लगभग 6 ह़जार है, जिसमें 2700 मतदाता हैं। 'जागरण' ने तीनों दावेदारों से वार्ता की और विकास को लेकर उनका मन टटोला।

प्रत्याशियों के वादे

0 गाँव का सम्पूर्ण विकास ही प्राथमिकता होगी।

0 गाँव में पानी की समस्या को दूर करने के लिये बोरिंग के माध्यम से घर-घर पानी पहुँचाया जायेगा।

0 सिंचाई के लिये किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था कराने का प्रयास किया जाएगा।

0 गाँव के सभी तालाबों का गहरीकरण एवं सुन्दरीकरण कराया जायेगा।

0 ़गरीब परिवारों को कन्याओं के विवाह के लिये परेशान न होना पड़े, इसके लिये समय-समय पर सामूहिक विवाह कराये जाएंगे।

यह बोले ग्रामीण

0 गाँव के रवीन्द्र गौतम ने कहा कि इस बार मतदान में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यदि गाँव का प्रधान युवा प्रत्याशी बनता है तो विकास सम्भव है। गाँव की जनता ने भी युवा वर्ग पर विश्वास जताया है।

0 नन्ना मास्टर ने कहा कि प्रधान कोई भी बने, उनकी प्राथमिकता गाँव का विकास ही होना चाहिए। गाँव में सबसे बड़ी समस्या पानी की है, जिसे सबसे पहले दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए।

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी