ग्वालियर स्टेशन पर बनेगा आधुनिक वॉशिंग यार्ड

झाँसी : मण्डल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग यार्ड बनाया जा रहा है। ग्वालियर से चलने वाली ट्रेन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 01:02 AM (IST)
ग्वालियर स्टेशन पर बनेगा आधुनिक वॉशिंग यार्ड
ग्वालियर स्टेशन पर बनेगा आधुनिक वॉशिंग यार्ड

झाँसी : मण्डल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग यार्ड बनाया जा रहा है। ग्वालियर से चलने वाली ट्रेन के कोच की धुलाई इसी जून से शुरू हो जाएगी। बता दें कि रेलवे द्वारा ग्वालियर स्टेशन पर सीवेज (सही उच्चारण स्यूइ़ज) वॉटर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट स्थापित किया गया है। यहाँ बन रहे वॉशिंग यार्ड में इसी प्लाण्ट से पानी लिया जाएगा। मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वॉशिंग यार्ड से एक साथ 24 कोच की धुलाई दोनों तरफ से की जा सकेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि जून में यह यार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। उक्त वॉशिंग यार्ड पूरी तरह एलईडी लाइट से रोशन होगा और सोलर पैनल से संचालित होगा।

फोटो : 11 जेएचएस 9

कैप्शन : मण्डल के शनिचरा स्टेशन पर स्थापित इलेक्ट्रॉनिक इण्टरलॉकिंग।

:::::::::

शनिचरा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इण्टरलॉकिंग का कार्य पूर्ण

झाँसी : मण्डल रेल प्रबन्धक सन्दीप माथुर के निर्देशन में मण्डल के शनिचरा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इण्टरलॉकिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसकी स्थापना से स्टेशन पर 50 किमी गति प्रतिबन्ध समाप्त हो गया है। इसके माध्यम से स्टेशन को मालगोदाम के लिए एक अतिरिक्त लूप लाइन उपलब्ध हो सकी है। यह कार्य वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार (मेन लाइन) अमित गोयल, सीनियर डीएसटी हरिशंकर आर्या, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता (उत्तर) गुंजन श्रीवास्तव व डीएसटी नेहा चौधरी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

फोटो : 11 जेएचएस 12

कैप्शन : रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान में मौजूद अधिकारी व कर्मी।

::::::::

बर्ड फ्लू को लेकर रेलकर्मियों को जागरूक किया

झाँसी : रेलवे स्टेशन पर डीआरएम सन्दीप माथुर के निर्देशन में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य स्वच्छता/कोविड/बर्ड फ्लू आदि से सम्बन्धित बचाव बिन्दुओं पर आधारित रहा। अभियान के अन्तर्गत यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही क्विक वॉटर सिस्टम के बारे में क्लीन ट्रेन स्टेशन के कर्मचारियों को पानी के उपयोग एवं संरक्षण के बारे में जानकारी दी। इस अभियान में स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत, स्टेशन प्रबन्धक एके सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विनय कुमार सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक द्वारा विशेष योगदान दिया गया।

कर्नाटक सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस का संचालन शुरू

झाँसी : यात्री सुविधा के लिए रेलवे द्वारा यशवन्तपुर-नि़जामुद्दीन-यशवन्तपुरकर्नाटक सम्पर्क क्रान्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया है। ट्रेन संख्या 06249 यशवन्तपुर-नि़जामुद्दीन का संचालन मंगलवार और गुरूवार छोड़कर 11 जनवरी से प्रतिदिन किया जा रहा है। अगले आदेश तक यह ट्रेन 31 जनवरी तक संचालित होती रहेगी। यह ट्रेन यहाँ रात्रि 2.55 बजे आएगी और 3.05 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 06250 नि़जामुद्दीन-यशवन्तपुर बुधवार और शुक्रवार छोड़कर 14 जनवरी से प्रतिदिन 2 फरवरी तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन यहाँ दोपहर 1.01 बजे आएगी और 1.11 बजे रवाना होगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02177 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस वन-वे सुपरफास्ट स्पेशल का संचालन सोमवार 11 जनवरी से होगा। मंगलवार 12 जनवरी को खण्डवा से संचालित होकर यह ट्रेन रात्रि 8.20 बजे झाँसी स्टेशन पहुँच कर 8.30 पर प्रस्थान करेगी। वहीं, 13 जनवरी को नई दिल्ली पहुँचेगी।

फाइल : वसीम शेख

समय : 08 : 45

11 जनवरी 2021

chat bot
आपका साथी