बसपा संगठन व्यवस्था में फिर बदलाव

0 15 दिन में ही बदली संगठन व्यवस्था, कई सेक्टर प्रभारी बदले 0 कई बड़े नेताओं का घटा कद, सेक्टर से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 10:46 PM (IST)
बसपा संगठन व्यवस्था में फिर बदलाव
बसपा संगठन व्यवस्था में फिर बदलाव

0 15 दिन में ही बदली संगठन व्यवस्था, कई सेक्टर प्रभारी बदले

0 कई बड़े नेताओं का घटा कद, सेक्टर से ़िजला इंचार्ज बनाने, लालाराम ने फिर बचाया कद

झाँसी : बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर संगठन व्यवस्था में बदलाव किया है। अब सेक्टर में पाँच के स्थान पर दो मण्डल कर प्रभारियों की संख्या कम कर दी है। इस बार कई सेक्टर प्रभारियों का कद घटाकर उन्हें ़िजला इंचार्ज बनाया गया है।

संगठन को गति देने के नाम पर बसपा में कई बार बदलाव किया, लेकिन संगठन लगातार गति खोता जा रहा है। बसपा सुप्रीमो ने लगभग 15 दिन पहले संगठन में कई बदलाव किए थे और सेक्टर प्रभारी बदले थे। एक सेक्टर में 5 मण्डल जोड़कर 6 प्रभारी बनाए गए थे, लेकिन अब फिर 2 मण्डल का संगठन जोड़कर पुरानी व्यवस्था बहाल की गयी है और प्रभारी भी कम कर दिए हैं। इसके तहत झाँसी व चित्रकूट धाम मण्डल को मिलाकर बनाए सेक्टर में लालाराम अहिरवार के साथ भूपेन्द्र आर्य व राष्ट्रीय महासचिव आरएस कुशवाहा को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। इसके पहले वर्ष 2016 में ़जोन बनाकर 2 मण्डल जोड़े गए थे, लेकिन वर्ष 2018 में मण्डल ़जोन बनाकर कमिश्नरी स्तर पर प्रभारी बनाए गए। इस वर्ष के प्रारम्भ में फिर 3 मण्डल बनाकर सेक्टर बना दिए गए। अब दोबारा व्यवस्था बदली गयी है। इस बीच, बसपा विधान मण्डल दल के नेता रहे व सेक्टर प्रभारी दयाचरण दिनकर को बाँदा का ़िजला इंचार्ज बनाया गया है, तो दूसरे सेक्टर प्रभारी जितेन्द्र शंखवार को फर्रुखाबाद का ़िजला प्रभारी बनाया गया है। बसपा नेतृत्व ने संगठन में ़जमीनी स्तर में सुधार लाने के लिए यह ़कदम उठाया है, जबकि जानकार कहते हैं कि कुछ लोगों का कद घटाया गया है। ऐसे ही ़िजला इंचार्ज का पदभार ग्रहण करने से इन्कार करने पर सेक्टर प्रभारी रहे पूर्व एमएलसी तिलक चन्द्र अहिरवार को पहले ही पार्टी से बाहर कर दिया गया। इधर, मण्डल प्रभारी में भी बदलाव किया है। झाँसी मण्डल में राजेश जाटव, पूर्व पार्षद अनिल वर्मा व पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद गौतम को प्रभारी बनाया है, तो जालौन जनपद में बृजेश जाटव, महेन्द्र अहिरवार, कीरत दोहरे, जगजीवन अहिरवार, रामदुलारे कुशवाहा व परशुराम पाल तथा ललितपुर जनपद में रहीम राजपूत, मोहन लाल, कपिल अहिरवार, दीपक कुमार, चन्द्रभान बेसरा व अशोक कुमार छिपाई को प्रभारी बनाया गया है। ़िजलाध्यक्ष राजू राजगढ़ झाँसी, संजय गौतम जालौन व बाबूराम अहिरवार एड. यथावत रूप से काम करते रहेंगे। ़िजला इंचार्ज पूर्व पार्षद रविकान्त मौर्य, महेन्द्र अहिरवार, मुन्ना लाल दरोगा, जयपाल अहिरवार, पर्वत पाल व विजय कुशवाहा को बनाया गया है।

बीच में बॉक्स

:::

पूर्व विधायक को दिखाया बाहर का रास्ता

बहुजन समाज पार्टी ने महरौनी (ललितपुर) से विधायक रहे फेरन लाल अहिरवार को निष्कासित कर दिया है। पूर्व विधायक के निष्कासन का आधार वही पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासनहीनता बताया गया। पार्टी के ललितपुर ़िजलाध्यक्ष बाबूराम अहिरवार एड. ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। इधर, अन्दरुनी सूत्रों का कहना है कि पूर्व विधायक के काफी दिनों से संगठन के पदाधिकारियों से मतभेद चल रहे थे। बीते रो़ज बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर यहाँ मण्डलीय बैठक में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया और ललितपुर में भीम आर्मी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस पर नारा़ज बसपा सुप्रीमो ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

रेलवे पुलिस ने दबोचा बाइक चोर

झाँसी : पुलिस उपाधीक्षक (रेलवे) नईम अहमद मंसूरी के निर्देशन में आज जीआरपी ने चेकिंग के दौरान स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग ऐरिया से एक मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा। युवक ने रेलवे परिसर से 2 मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकारी। युवक की निशानदेही पर टीम ने चोरी की दोनों मोटरसाइकिल (यूपी 93 एएफ 8242 एवं यूपी 93 एजे 4275) बरामद कर लीं। युवक ने अपना नाम शिवम माहौर पुलिया नम्बर-9 थाना प्रेमनगर बताया। टीम को उसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। जीआरपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उक्त बदमाश इससे पहले चोरी के आरोप में भोपाल जेल में बन्द था। चलती ट्रेन में वह यात्रियों का सामान चुराया करता है।

चित्रकारों का सम्मान

झाँसी : राजकीय संग्रहालय झाँसी व रसियन संस्कृति एवं विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली तथा ग्रामीण नागरिक स्वाबलम्बन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आज राजकीय संग्रहालय में आयोजित चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन पुरातत्व अधिकारी एसके दुबे ने चित्रकारों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर किशन सोनी, वन्दना गुप्ता, मुकेश कुमार, कुन्ती हरिराम आदि उपस्थित रहे। डॉ. उमा पाराशर ने संचालन एवं आयोजक सुनील गौतम ने आभार व्यक्त किया।

कोहरा नहीं रोक पाएगा अब ट्रेन की गति

- मण्डल को मिले 300 फॉग सेफ्टि डिवाइस

झाँसी : सर्दियों में धुन्ध के कारण ट्रेन को अब लेटलतीफी का शिकार नहीं होना पड़ेगा। उत्तर-मध्य रेलवे के झाँसी मण्डल को मण्डल से गु़जरने वाली सभी ट्रेनों में फॉग सेफ्टि डिवाइस लगाने हेतु मुख्यालय द्वारा 300 फॉग सेफ्टि डिवाइस उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन्हें अधिकतम ट्रेन में ऐक्टिवेट कर दिया गया है।

रेल अधिकारियों के अनुसार ट्रेन को कोहरे की मार से बचाने के लिए फॉग डिवाइस लगाए जा रहे हैं। यह फॉग डिवाइस इंजन पर लगेगा। यह डिवाइस इन्फ्रारेड वि़जन पर काम करता है। डिवाइस के साथ एक मॉनिटर इंजन कक्ष में लगा रहेगा, जो इन्फ्रारेड वि़जन की एक तस्वीर मॉनिटर की स्क्रीन पर बनाएगा। इससे लोको पायलट को सिग्नल और ट्रैक पर किसी भी प्रकार की हो रही हलचल की जानकारी मिल सकेगी। इंजन पर लगे फॉग डिवाइस सिग्नल आने के 400 मीटर पहले पायलट को संकेत देगा। इससे पायलट को आने वाले सिग्नल की अपडेट जानकारी मिलेगी।

लोगो : झाँसी खेल

:::

बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन

0 विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

झाँसी : ध्यानचन्द स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष प्राइ़जमनी बॉक्सिंग प्रतियोगिता का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। मुख्य अतिथि महासचिव उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग अनिल कुमार मिश्रा रहे।

आज खेले गए फाइनल मैच में 49 किलोग्राम भार वर्ग में विवेक प्रथम, आशीष कुमार द्वितीय एवं सागर और सौरभ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 52 किलोग्राम भार वर्ग में श्याम सिंह प्रथम, हरकिशोर सैनी ने द्वितीय एवं अनस खान और सौरभ राजपूत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 56 किलोग्राम भार वर्ग में मोहित ठाकुर प्रथम, सौरभ वर्मा द्वितीय एवं देवेन्द्र और मोण्टी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 60 किलोग्राम भार वर्ग में मोण्टी प्रथम, सनी गौतम द्वितीय और जितेन्द्र कुमार पटेल एवं प्रशान्त कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 64 किलोग्राम भार वर्ग में मनोज कुमार राजपूत ने प्रथम, दीपक भाटी ने द्वितीय एवं प्रहलाद कुमार व हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 69 किलोग्राम भार वर्ग में अभिषेक कुमार ने प्रथम, हरवीर ढाकरे ने द्वितीय और सूर्य प्रताप सिंह एवं राहुल गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 75 किलोग्राम भार वर्ग में सूर्य प्रताप सिंह प्रथम, सा़िजद खान द्वितीय एवं शिवम शाही व कानपुर के सूर्य सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियन गनी खान, आदित्य कुमार आगरा, अभय कुमार प्रयागराज, इकराम खान, प्रमेन्द्र शर्मा, अब्दुल हमीद, अंकुर गंगेले, विकास उपाध्याय, कृष्ण कुमार, अरुण शर्मा, संजय गुप्ता, संजीव कटियार, संजीव दीक्षित, मनमोहन वर्मा, संकल्प दीक्षित, विपिन कुमार, दीपनारायण आदि उपस्थित रहे। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने आभार व्यक्त किया।

फोटो : स्कैन

:::

बाजार बॉच

:::

टीटी बा़जार शोरूम का शुभारम्भ

झाँसी : महानगर में सिविल लाइंस स्थित प्रथम टीटी बा़जार शोरुम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रभारी भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया राहुल ने किया। विशिष्ट अतिथि आलोक घोष व ब्रांच मैनेजर टीटी बाजार राजीव गुप्ता रहे। उल्लेखनीय है कि टीटी बा़जार 60 सालों से जनता के बीच सेवा कार्य कर रहा है, जो कि वस्त्र निर्माता भी है। टीटी बाजार में पुरुष, स्त्री व बच्चों के रेडिमेड गारमेण्ट्स उचित दाम में उपलब्ध है। इस अवसर पर व्यापारी नेता संजय पटवारी, अरुण सिंह, डॉ. सतीश अग्रवाल, दामोदर गेड़ा आदि ने विचार व्यक्त किए। मनिकना मुखर्जी व अजीत रॉय ने अतिथियों व आगन्तुकों का स्वागत किया। प्रदीप मुखर्जी ने आभार व्यक्त किया।

मीना वर्मा दिल्ली रिफर, रक्तदान दिया

झाँसी : सड़क दुर्घटना में घायल हुई उपन्यास सम्राट डॉ. वृन्दावन लाल वर्मा की पौत्रवधु मीना वर्मा को आज सुबह नोएडा रिफर कर दिया गया। इसके पहले उपचार के दौरान उन्हें रक्त की ़जरूरत पर उनके भतीजे मधुर वर्मा के साथ ही मनमोहन मनु ने रक्तदान किया। इण्डियन रेडक्रास सोसायटि के मण्डल प्रभारी मनु ने 16वीं बार रक्दान दिया। उल्लेखनीय है कि बाँदा के कबरई में सड़क दुर्घटना में रमाकान्त वर्मा की मौके पर मृत्यु हो गयी थी, जबकि उनकी पत्नी मीना वर्मा व ड्राइवर महेश को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

शोक समाचार

झाँसी : अन्नपूर्णा कॉलनि बाहर बड़ागाँव गेट निवासी नीतेश अग्रवाल (पिंकू) व रुपेश अग्रवाल (रिंकू) के पिता जय प्रकाश अग्रवाल (कोंच वाले) का निधन हो गया। अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

- सर्राफा बाजार स्थित अनु ज्वैलर्स के संचालक ओम प्रकाश सोनी (औ़जार वाले) की पत्नी मीरा सोनी का निधन हो गया। अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

- नन्दनपुरा खाती बाबा रोड निवासी मानसिंह व जितेन्द्र के पिता गंगाराम टेलर (पुलिस वर्दी बनाने वाले) का लगभग 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

फाइल : रघुवीर, नरेन्द्र

समय : 10.20

8 दिसम्बर 19

chat bot
आपका साथी