प्रधानमन्त्री श्रम योगी मान-धन योजना का पहला कार्ड तरुण को

फोटो 15 बीकेएस 112, 113 ::: - उप श्रमायुक्त कार्यालय में श्रमिकों को योजना की जानकारी दी गई झा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 01:56 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 01:56 AM (IST)
प्रधानमन्त्री श्रम योगी मान-धन योजना का पहला कार्ड तरुण को
प्रधानमन्त्री श्रम योगी मान-धन योजना का पहला कार्ड तरुण को

फोटो 15 बीकेएस 112, 113

:::

- उप श्रमायुक्त कार्यालय में श्रमिकों को योजना की जानकारी दी गई

झाँसी : प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की झाँसी महानगर में उपस्थिति के बीच आज 'प्रधानमन्त्री श्रम योगी मान-धन योजना' का झाँसी मण्डल में शुभारम्भ किया गया। प्रधानमन्त्री श्रम योगी मान-धन योजना का झाँसी मण्डल में पहला कार्ड झाँसी निवासी तरुण कुमार रायकवार का जारी किया गया।

उप श्रमायुक्त कार्यालय में आज शुभारम्भ अवसर पर गोष्ठी भी आयोजित की गयी। शुभारम्भ अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक लीड बैंक के मैनेजर पीएन निरंजन, एलआइसी के असिस्टेण्ट ब्रांच मैनेजर पंकज कटियार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशीष अवस्थी व नीलम द्वारा 'प्रधानमन्त्री श्रम योगी मान-धन योजना' के बारे में विस्तार से दी गयी। उप श्रमायुक्त (झाँसी क्षेत्र) रचना केसरवानी ने आभार व्यक्त किया। उप श्रमायुक्त के निर्देशन में झाँसी के साथ ललितपुर में एसपी गौतम और उरई में आरके चतुर्वेदी के नेतृत्व में अभियान का शुभारम्भ किया गया। संगोष्ठी में बताया गया कि इस योजना में असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों, ईट-भट्ठों में काम करने वाले श्रमिकों, भूमिहीन श्रमिकों, हथकरधा, चमड़ा, मोची आदि 45 प्रकार के नियोजन में कार्यरत श्रमिकों को शामिल किया गया है। 18 से 40 वर्ष तक आयु के श्रमिक सीएससी केन्द्र (कॉमन सर्विस सेण्टर) के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए श्रमिक को अपना आधार कार्ड, बैंक खाता होना आवश्यक है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों मासिक अंशदान 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक निर्धारित की गई है, इसमें इतना ही अंशदान केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस योजना के लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 3 ह़जार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।

सट्टा खिलाने के आरोप में युवक बन्दी

झाँसी : कोतवाली पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में युवक को बन्दी बना लिया। ओरछा गेट चौकी प्रभारी महेश चन्द्र ने बताया कि बाहर सैंयर गेट निवासी छोटे कुरैशी के पास से सट्टा की पर्ची व 940 रुपये बरामद हुए।

लोगो : धर्म क्षेत्र

:::

कृष्ण के सच्चे मित्र थे सुदामा

झाँसी : मोहल्ला इतवारी गंज में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य ओंकार महाराज ने कहा कि सुदामा दरिद्र नहीं, बल्कि कृष्ण के सच्चे मित्र थे। मोहनलाल गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

फाइल : 2 राकेश यादव

समय : 9.30 बजे

15 फरवरी 2019

chat bot
आपका साथी