16 से ट्रैक पर दौड़ेगी खजुराहो-इन्दौर एक्सप्रेस

- सप्ताह में 4 दिन चलेगी , रेलमन्त्री कर सकते हैं लोकार्पण झाँसी : छतरपुर सहित आस-पास के जनपदों म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 01:01 AM (IST)
16 से ट्रैक पर दौड़ेगी खजुराहो-इन्दौर एक्सप्रेस
16 से ट्रैक पर दौड़ेगी खजुराहो-इन्दौर एक्सप्रेस

- सप्ताह में 4 दिन चलेगी , रेलमन्त्री कर सकते हैं लोकार्पण

झाँसी : छतरपुर सहित आस-पास के जनपदों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी ख़्ाबर है। इसी शनिवार से खजुराहो-इन्दौर के बीच नई ट्रेन चलाई जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। रेलवे अधिकारियों के इस ट्रेन का लोकार्पण रेलमन्त्री खजुराहो आकर कर सकते हैं। 16 फरवरी से खजुराहो से इन्दौर के मध्य शुरू हो रही नयी ट्रेन सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी। जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 20 कोच की इस ट्रेन में 9 स्लीपर, 4 एसी और 4 जनरल कोच के साथ 2 एसएलआर कोच होंगे।

यह होगा समय

बुन्देलखण्डवासियों के लिए इन्दौर-खजुराहो ट्रेन छतरपुर अंचल निवासियों को राहत प्रदान करेगी। यह ट्रेन इन्दौर से खजुराहो के लिए अब हर सोमवार, बुधवार, शनिवार व रविवार को दोपहर 3.55 बजे रवाना होकर ललितपुर देर रात 2.20 बजे आकर खजुराहो अगले दिन सुबह 6 बजे पहुँचेगी। वापसी में हर रविवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को खजुराहो से रात 11.30 बजे चलेगी, ललितपुर रात 3 बजे आकर इन्दौर अगले दिन दोपहर 1.50 बजे इन्दौर पहुँचेगी। रेलवे द्वारा ट्रेन संचालन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीआरओ के अनुसार ट्रेन का एक रैक लोकार्पण के लिए खजुराहो स्टेशन पर खड़ा है। ट्रेन को छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, विदिशा, सांची, सन्त हरिदास नगर व उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

बॉक्स ::

महाकाल के दर्शन को मिलेगी सीधी सुविधा

पीआरओ के अनुसार छतरपुर रेलवे स्टेशन से अभी खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस और खजुराहो-झाँसी इण्टरसिटि एक्सप्रेस ही चल रही हैं। इन्दौर-खजुराहो एक्सप्रेस तीसरी ट्रेन होगी। ट्रेन उज्जैन होते हुए इन्दौर पहुँचेगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को इन्दौर एवं बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए सीधी सुविधा मिलेगी।

फोटो स्कैन

महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाया

झाँसी : जेसीआइ झाँसी वीरांगना के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत बोर्ड मेम्बर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन अध्याय अध्यक्ष आभा शुक्ला व चार्टर अध्यक्ष हेमापालर वाले की अध्यक्षता में हुआ। इसमें ़जोन ट्रेनर अपर्णा दुबे व नैशनल ट्रेनर शरद गुप्ता ने महिलाओं को सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाया। मुख्य अतिथि कमली राजीव सिंह पारीछा ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर ममता गुप्ता, मोनिका, सारिका, संगीता, पूजा, शिखा, स्मिता, कविता, कंचन, वन्दना आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं। आराधना आनन्दानी ने आभार व्यक्त किया।

नरेन्द्र सिंह

समय 11 बजे

chat bot
आपका साथी