प्रभु को अर्पित किया अन्नकूट

फोटो : 13 बीकेएस 1, 14 ::: 0 मन्दिरों में हुए विशेष आयोजन झाँसी : महानगर में आज अलग-अलग जगह अन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:31 PM (IST)
प्रभु को अर्पित किया अन्नकूट
प्रभु को अर्पित किया अन्नकूट

फोटो : 13 बीकेएस 1, 14

:::

0 मन्दिरों में हुए विशेष आयोजन

झाँसी : महानगर में आज अलग-अलग जगह अन्नकूट उत्सव मनाया गया। मन्दिरों में भगवान को प्रसाद अर्पित किया गया। दीपावली उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया।

0 अग्रवाल मारवाड़ी महिला मण्डल के तत्वावधान में दीपावली एवं अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फैन्सी ड्रेस, व्यंजन बनाओ, थाली सजाओ, तुलसी जी का श्रृंगार, दीप सजाओ व दीप जलाओ प्रतियोगिताओं में समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चों ने भी खूब धमाल मचाया। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ज्योति अग्रवाल, डिम्पल अग्रवाल, उर्मिला, पुष्पा, सुनीता, राजलक्ष्मी, राधा, पदमा, शिल्पी, मनीला, माला, मंजू, नन्दिनी, पिंकी, रीना, पूजा आदि उपस्थित रहीं।

0 इस वर्ष भी दीपावली के बाद प्रथम मंगलवार को कैमासन मन्दिर में अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया। माँ कामाख्या का भव्य श्रृंगार किया गया। व्यापारी नेता आनन्द मिश्रा, संजय पटवारी, प्रेम नारायण साहू, ओम प्रकाश ब्रह्माचारी, गोपी रावत ने माँ की पूजा कर महाआरती की। महिला मण्डली द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन प्रस्तुत किए। माँ को प्रसाद अर्पित किया गया, जिसे भक्तों ने भी ग्रहण किया। इस अवसर पर सुनील नैनवानी, संजय सर्राफ, शोभा मिश्रा, संजना पटवारी, रजनी वर्मा, अपर्णा दुबे, कविता माहेश्वरी, शुभम गुप्ता, सन्तोष साहू, प्रभु दयाल साहू, पंकज अग्रवाल, संजय सहगल आदि उपस्थित रहे।

0 श्री अग्रवाल समाज सदर बा़जार द्वारा अग्रसेन भवन में अन्नकूट उत्सव मनाते हुए 56 भोग अर्पित किए गए। समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल (एसबीआइ), संरक्षक रवि अग्रवाल, लाला रतन लाल, प्रमोद अग्रवाल द्वारा भगवान गणेश, महालक्ष्मी व अग्रसेन महाराज की आरती की गई तथा 56 भोग अर्पण किया गया। इसके उपरान्त प्रसाद ग्रहण किया गया। देर शाम तक भजन संध्या हुई। इस अवसर पर दीपक बंसल, संजय कनौडिया, मुकेश जैन, सुनील अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, सुनील बंसल, ओमशरण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

सहकारी समितियों पर लटके ताले

झाँसी : प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी रही। कर्मचारियों ने ़िजला सहकारी बैंक पर धरना दिया, जिसे सम्बोधित करते हुए ़िजलाध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी बताया कि जनपद की सभी समितियों में तालाबन्दी की गई है, जो जारी रहेगी। इस अवसर पर अर्जुन सिंह तोमर, ओम प्रकाश राजपूत, राम प्रकाश तिवारी, प्रदीप कुमार पाण्डेय, दीपक कुमार श्रीवास्तव, कैलाश नारायण राय आदि उपस्थित रहे।

फाइल : राजेश शर्मा

13 नवम्बर 2018

समय : 9.15 बजे

chat bot
आपका साथी