'करो योग, रहो निरोग'

ललितपुर : आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए पतंजलि योग समिति,

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jun 2017 12:08 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jun 2017 12:08 AM (IST)
'करो योग, रहो निरोग'
'करो योग, रहो निरोग'

ललितपुर : आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला योग पतंजलि समिति, युवा भारत एवं किसान पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में कम्पनि बाग में योग दिवस के प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास कराया गया। इसके पश्चात योग जागरण यात्रा निकाली गयी।

यात्रा कम्पनि बाग से शुरू होकर तुवन मन्दिर, तालाबपुरा होते हुए घण्टाघर पहुँची। इस मौके पर जागरण यात्रा में शामिल लोगों ने 'करो योग रहो निरोग' के गगनभेदी नारे बुलन्द किये। घण्टाघर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने न केवल योग के महत्व पर प्रकाश डाला, बल्कि 21 जून को तुवन मन्दिर प्रांगण में आयोजित योग महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। आज प्रात: 5 बजे पतंजलि योग पीठ द्वारा प्रशिक्षित वैद्य डीपी निरजन, सुधीर जैन द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। इस मौके पर मुख्य जिला संयोजक अरविन्द जैन, प्रीति जैन, अनुराग चतुर्वेदी, यशपाल सिंह राजपूत, रामसहाय, मुकेश कुमार साहू, रामकिशोर, अशोक सेन, प्रभुदयाल साहू, रामरतन राठौर, राजापति राजपूत, परशुराम साहू, विद्या श्रीवास्तव, कल्पना समैया, राखी रत्नाकर, रिचा पुरोहित, चेतना गुप्ता, आरजू सोनी, स्नेहा सोनी, रजनी चतुर्वेदी, मीना साहू, ममता साहू, बृजेश, रिचा कटियार, भावना, आरती, वंदना जैन, रानी जैन आदि मौजूद रहे।

इसी प्रकार योगदा सत्संग ध्यान मण्डली योगानन्द आश्रम ध्यान मन्दिर तालाबपुरा एवं योग भवन महावीरपुरा के योग साधकों की संयुक्त बैठक योग भवन में हुई। इसमें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर विचार किया गया। बैठक में तय हुआ कि योग दिवस के कार्यक्रम प्रात: 5 बजे से होंगे। सायंकाल ध्यान एवं सत्संग का कार्यक्रम रहेगा। जिला कारागार में योगानन्द आश्रम की ओर से चलाये जा रहे सात दिवसीय योग शिविर पर भी विचार किया गया। इस मौके पर योग विद डॉ. रमेश किलेदार, डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव, हरीश कपूर टीटू, रक्षपाल यादव, सीएल गुप्ता, प्रकाश डयोढिया, अमरकान्त गौर, राजेन्द्र गुप्ता, संजय मोदी, दिनेश रिछारिया, कौशलकिशोर गोस्वामी, नवल सोनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी