छात्र नेता ने गोली मार आत्महत्या की

0 पिता की लाइसन्सी रायफल इस्तेमाल की झाँसी : एक छात्र नेता ने लाइसेन्सी बन्दूक से आज शाम खुद को ग

By Edited By: Publish:Tue, 18 Nov 2014 01:16 AM (IST) Updated:Tue, 18 Nov 2014 01:16 AM (IST)
छात्र नेता ने गोली मार आत्महत्या की

0 पिता की लाइसन्सी रायफल इस्तेमाल की

झाँसी : एक छात्र नेता ने लाइसेन्सी बन्दूक से आज शाम खुद को गोली मार कर जान दे दी।

सीपरी बा़जार थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा निवासी अर्जुन यादव पुत्र बलवान सिंह बुन्देलखण्ड डिग्री कॉलिज में बीए में अध्ययनरत था,जो छात्र नेता के रुप में सक्रिय था। आज शाम करीब 7 बजे वह घर पर अकेला टेलीविजन देख रहा था, तभी उसके कमरे से गोली चलने का आवाज सुनाई दी। इस पर लोग वहाँ पहुँचे,तो देखा कि अर्जुन ने पिता की लाइसन्सी रायफल चेहरे की ठुड्डी से लगा कर खुद को गोली मार ली थी, जिससे उसके सिर के चींथड़े उड़ गये थे। जैसे ही घटना की सूचना गाँव के अन्दर पहुँची, वहाँ भीड़ लग गयी। सूचना पाकर सीओ सिटि कल्याण सिंह, सीपरी बा़जार थाना प्रभारी कामता प्रसाद, उप-निरीक्षक गगन सिंह मौके पर पहुँच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार मामले में तहकीकात की जा रही है।

मारपीट में 2 घायल

झाँसी : थाना प्रेमनगर क्षेत्र के 2 अलग-अलग स्थानों पर विवाद हो गया,जिनमें दो लोग घायल हो गये।

प्रतापपुरा निवासी मीरा पत्‍‌नी जगदीश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले राजेश साहू ने उसके साथ मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। वहीं, राजीव नगर निवासी चेनू पुत्र गज्जू साहू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले भैयालाल व सुनील ने उसकी मारपीट कर दी,जिससे वह घायल हो गया।

मारपीट के मामले में बढ़ीं धाराएं

झाँसी : 15 दिन पहले रानी लक्ष्मी नगर में दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें एक युवती ने दूसरे पक्ष पर छेड़खानी कर मारपीट करने का आरोप लगाया था। आज पुलिस ने मामले में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर दी।

प्रेमनगर के रानी लक्ष्मी नगर कॉलनि निवासी शालिनी पुत्री जगत पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 अक्टूबर को उसके बगल में रहने वाले चेतन यादव ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर उसने, उसके भाई बिल्लू व पिता सतीश ने मारपीट कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मामला द़र्जकर लिया था। आज पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर मामले में धारा 325 की बढ़ोत्तरी कर दी।

पिता की हत्या हो गयी, माँ जेल में है, दबंग कर रहे परेशान

0 पीड़ित पुत्रियों ने ़िजलाधिकारी से लगायी गुहार

झाँसी : कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति की हत्या हो गयी थी,जिसमें उसकी पत्‍‌नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। घर पर चार पुत्रियां रह रही हैं। उन्होंने आज ़िजलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर व्यथा सुनाई।

थाना नवाबाद क्षेत्र के मोहल्ला खुशीपुरा निवासी सोनी पुत्री स्व. आनन्द ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि माँ सुशीला पिता की हत्या के केस में जेल में बन्द है। वह चार बहनें हैं। एक की शादी हो गयी है। दो दिन पूर्व आधा द़र्जन से अधिक युवक रात लगभग 8 बजे घर में घुस आये। वे उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।

chat bot
आपका साथी