उफनाती राजघाट नहर में छात्र बहा, सुरा़ग नहीं

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 01:12 AM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 01:12 AM (IST)
उफनाती राजघाट नहर में छात्र बहा, सुरा़ग नहीं

तलाश के लिए बन्द करवाई गई नहर

खैलार (झाँसी) : ग्राम के बीच से निकली राजघाट नहर में नहाने उतरे 12वीं कक्षा के 4 छात्रों में से 1 बह गया। छात्र की तलाश के लिए नहर को बन्द करवा दिया गया। हालाँकि देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका।

शनिवार दोपहर 12 बजे आरामशीन क्षेत्र के एक स्कूल से 4 छात्र परीक्षा उपरान्त राजघाट नहर पहुँचे और नहाने के लिए नहर में उतर गए। बताते हैं कि नहर का बहाव ते़ज था, जिस वजह से सभी भँवर में फँसकर डूबने लगे। इसी बीच खैलार के मोहल्ला ईसाई चौकी के रहने वाले जॉनी मसीह व फिरो़ज खान झाँसी से लौट रहे थे। बच्चों के आवा़ज देने पर दोनों ने शिवम साहू, हिमांशु, व आरिफ (सभी निवासीगण आरामशीन क्षेत्र) को बचा लिया, लेकिन मूल कैथवा ग्राम (जालौन) व हाल मोहल्ला गाँधी पार्क निवासी रोहित तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी ते़ज बहाव की चपेट में आकर बह गया। सूचना मिलने पर भेल चौकी प्रभारी सुरेश यादव भी मौके पर जा पहुँचे। अपराह्न नहर को भी बन्द करवा दिया गया था। स्थानीय गोताखोरों ने बच्चे की तलाश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। देर रात तक तलाश जारी थी।

chat bot
आपका साथी