आचार संहिता का उल्लंघन प्रभावी ढंग से रोकें

By Edited By: Publish:Mon, 07 Apr 2014 01:08 AM (IST) Updated:Mon, 07 Apr 2014 01:08 AM (IST)
आचार संहिता का उल्लंघन प्रभावी ढंग से रोकें

झाँसी : मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार ने उड़नदस्ता निर्वाचन में भ्रष्ट आचरण की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा निर्वाचन में धनबल के दुरुपयोग व आचार संहिता के उल्लंघन को प्रभावशाली ढंग से रोकने को कहा। उन्होंने यह निर्देश कलेक्टरेट स्थित गाँधी सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तन्त्र में शामिल सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, शिकायत व अनुवीक्षण, मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण समिति, उड़नदस्ता व स्टैटिक निगरानी टीम के सदस्यों को दिए।

सीडीओ ने कहा कि चुनाव में सहायक व्यय प्रेक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सदस्यों से लगातार पर्यवेक्षण के साथ प्रारूप में सम्बन्धित अधिकारियों को सूचनाएं देने की जानकारी दी। निर्वाचन में ऩकदी, शराब व अन्य किसी वस्तु के वितरण व भ्रष्ट आचरण को लेकर आने वाली शिकायतों, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की शिकायत पर विधानसभा क्षेत्र में गठित उड़नदस्ता दल जाँच कर रिपोर्ट एआरओ को दी जाएगी। इसकी एक प्रति पुलिस प्रेक्षक, पुलिस अधीक्षक व सहायक व्यय प्रेक्षक को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न टीमों के कार्य करने से निर्वाचन में शुचिता व पारदर्शिता आएगी। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि वीडियो अवलोकन टीम जनपद मुख्यालय पर ही रहकर कार्य करेगी। इसका कार्यालय कलेक्टरेट में बनाया गया है। बैठक में शैडो रजिस्टर व लेखा टीमों के कार्यो व दायित्वों की जानकारी दी गयी। इस मौके पर एडीएम उमेश नारायण पाण्डेय, उप निदेशक सूचना हेमन्त कुमार सिंह, एमआर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ये हैं सहायक व्यय प्रेक्षक के मोबाइल नम्बर

जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्ति किए गए हैं। आम लोग इनके मोबाइल नम्बर पर किसी भी घटना की सूचना दी सकते हैं। बबीना विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक एमआर मिश्रा का मोबाइल नम्बर 9451264398, झाँसी नगर के सहायक व्यय प्रेक्षक शम्भू दयाल का नम्बर 9794838105, मऊरानीपुर के सहायक व्यय प्रेक्षक गोविन्द श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 9839237274 पर सूचना दी जा सकती है।

जनपद के सामान्य निर्वाचक प्रेक्षक बदले

झाँसी : भारत निर्वाचन आयोग ने जनपद के सामान्य निर्वाचक प्रेक्षक को बदल दिया है। अब चण्डीगढ़ के सचिव व वरिष्ठ आइएएस वी. लाल्रेम थंगा को सामान्य चुनाव प्रेक्षक बनाया गया है।

मतदान कार्मिकों का रेण्डमाइ़जेशन हुआ

झाँसी : ़िजलाधिकारी व ़िजला निर्वाचन अधिकारी समीर वर्मा की उपस्थिति में मतदान पार्टियाँ गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान पार्टियों के गठन के लिए पहला रेण्डमाइ़जेशन किया गया। इसके चलते कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर में फीड किए गए 9 ह़जार से अधिक मतदान कार्मिकों में से पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय का चयन किया गया। अब इसी आधार पर इन अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाद में केन्द्रीय निर्वाचन प्रेक्षक की मौजूदगी में दूसरा रेण्डमाइ़जेशन किया जाएगा, जिसके माध्यम से मतदान टीम गठित होगी और अगले चरण में टीमों को मतदेय स्थलों का आवण्टन किया जाएगा।

ईवीएम मशीन्स का भी रेण्डमाइ़जेशन

लोकसभा चुनाव में लगने वाली ईवीएम का भी रेण्डमाइ़जेशन किया गया। इसमें 1706 कण्ट्रोल यूनिट तथा 2082 बैलेट यूनिट शामिल किए गए।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-7.30

6 अप्रैल 2014

chat bot
आपका साथी