व्यापारी के बैंक खाते से 21 हजार गायब

कस्बे के एक व्यवसायी ने थाने में तहरीर देकर सहज जनसेवा केंद्र संचालक पर बैंक खाते से 21 हजार रुपये गायब कर लेने का आरोप लगाया है। व्यवसायी गोपाल मोदनवाल ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि यूनियन बैंक के समीप स्थित उक्त केंद्र में वह अपना एटीएम कार्ड चालू कराने गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 11:35 PM (IST)
व्यापारी के बैंक खाते से 21 हजार गायब
व्यापारी के बैंक खाते से 21 हजार गायब

जासं, सिगरामऊ (जौनपुर): कस्बे के एक व्यवसायी ने थाने में तहरीर देकर सहज जनसेवा केंद्र संचालक पर बैंक खाते से 21 हजार रुपये गायब कर लेने का आरोप लगाया है। व्यवसायी गोपाल मोदनवाल ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि यूनियन बैंक के समीप स्थित उक्त केंद्र में वह अपना एटीएम कार्ड चालू कराने गये थे। पिन जनरेट करते समय उसने खाते से 21 हजार रुपये उड़ा दिये। खाता चेक करने पर पता चला। रुपये मांगने पर उसने दो महीने बाद लौटा देने की बात कही। अब रुपये देने में आनाकानी कर रहा है। पुलिस की छानबीन में ऐसे कई और मामले सामने आए।

chat bot
आपका साथी