अशक्त मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से कराया गया वोट

जागरण संवाददाता जौनपुर आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा बुधवार को पहले दिन मल्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 10:33 PM (IST)
अशक्त मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से कराया गया वोट
अशक्त मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से कराया गया वोट

जागरण संवाददाता, जौनपुर : आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा बुधवार को पहले दिन मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के अशक्त मतदाताओं का बैलेट से मतदान कराया गया। विधानसभा क्षेत्र के 166 दिव्यांग सहित अन्य अशक्त मतदाताओं को घर पर ही बैलेट से मत देने के लिए चिह्नित किया गया है। इसके लिए दो दिन का समय निर्धारित किया गया है। पहले दिन 28 अक्टूबर को सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने टीम के साथ मतदाताओं के घर जाकर गुप्त रूप से मतदान कराया। इस क्रम में सेक्टर मजिस्ट्रेट पीयूष कुमार सिंह ने चौखड़ा बूथ का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के चिह्नित दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के गावों में जो असहाय महिला, पुरुष बूथ तक नहीं आ सकते उनके लिए आयोग ने घर पर ही वोट देने की व्यवस्था की है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान एवं बीएलओ उपस्थित रहे। पहले दिन कितने मतदाताओं ने बैलेट से वोट किया इसकी जानकारी देरशाम तक रिटर्निंग आफिसर नीतीश कुमार सिंह द्वारा नहीं दी जा सकी।

chat bot
आपका साथी