धांधली के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

जौनपुर मनरेगा के तहत खेत के समतलीकरण कार्य में धांधली के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 05:31 PM (IST)
धांधली के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
धांधली के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

जागरण संवाददाता, तेजीबाजार (जौनपुर): मनरेगा के तहत खेत के समतलीकरण कार्य में धांधली के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी विद्याधर यादव को डीडीओ बीबी सिंह ने निलंबित कर दिया।

महाराजगंज विकास खंड के मीरापुर केवल व मया गांव में मनरेगा के तहत समतलीकरण के कार्य का भुगतान हुआ था। ग्रामीणों ने शिकायत किया कि इस समय खेत में गेहूं की फसल लहलहा रही है। ऐसे में समतलीकरण का कार्य कैसे हो सकता है। कार्य का भुगतान गलत तरीके से निकाला गया है। डीडीओ की जांच में खेत में फसल होने की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई। एडीओ पंचायत सीपी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर मनरेगा का कार्य फसल के पूर्व करा लिया गया था, लेकिन उस समय मास्टर रोल न भरे जाने के कारण भुगतान नहीं हो सका था। यह प्रक्रिया बाद में पूरी की गई, जिस पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी